लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   गर्ल्स चाइल्ड डेः भ्रूण हत्या रोकने पर जोर

गर्ल्स चाइल्ड डेः भ्रूण हत्या रोकने पर जोर

Hardoi Updated Fri, 25 Jan 2013 05:30 AM IST
हरदोई। गर्ल्स चाइल्ड डे पर गुरुवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन कन्या भ्रूण हत्या रोकने पर जोर दिया गया। इस मौके पर स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। वहीं कार्यशाला में वक्ताओं ने कन्या भ्रूण हत्या का जघन्य अपराध बताया। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।

विकास भवन में हुई कार्यशाला सीडीओ एके द्विवेदी ने कन्या भ्रूण हत्या को जघन्य अपराध बताते हुए जनता को जागरूक करने पर जोर दिया। सीएमओ डा. अनुराग भार्गव ने लिंगानुपात में गिरावट आने पर चिंता जताई। इधर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें अंकिता शुक्ला प्रथम, साक्षी सिंह द्वितीय, रफी अहमद कॉलेज के अभिषेक वर्मा तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में अंकिता, अंजली और विश्व दीपक पांडेय प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्या उमा मिश्रा, एसपी सिंह यादव, आशा कनौजिया समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

बिलग्राम सीएचसी प्रभारी डा. संजय सैनी ने कहा कि परिवार में बेटियों का महत्वपूर्ण स्थान होता है। इसलिए सब की जिम्मेदारी है कि भ्रूण हत्या को रोका जाए। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने को रैली निकाली गई, जो सदर बाजार, पीपल चौराहा, बजरिया, ऊपर कोट भी पहुंची। रैली में बच्चों ने कन्या भ्रण हत्या रोकने के नारे भी लगाए। इस मौके पर व्यवस्थापक घनश्याम राय, डा. कपिल देव आदि मौजूद रहे। शाहाबाद में जनजागरण रैली सीएचसी से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई। इस मौके पर प्रभारी अधीक्षक डा. सत्येंद्र विक्रम सिंह, डा. मुरारीलाल गुप्ता, डा. माया प्रकाश, बीडीओ अनूप सिंह, शेखर गुप्ता आदि मौजूद थे। संडीला में एसडीएम जीसी श्रीवास्तव ने आरआर इंटर कॉलेज से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी रमेश चंद्रा, सीएचसी अधीक्षक डा. जेएन तिवारी, सर्जन डा. मसूद आलम, प्रधानाचार्य राजाराम आदि मौजूद रहे। कछौना में जागरूकता रैली को चेयरमैन मीना विश्वकर्मा व ब्लॉक प्रमुख अशोक अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. आरपी दीक्षित, सभासद विकास उर्फ गोल्डी, धर्र्मेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, लल्लन व बीआर सिंह आदि मौजूद थे। पीएचसी बेंहदर से रैली निकाली गई। इस मौके पर डा. अनिल वर्मा, किसलय बाजपेयी आदि मौजूद थे। सुरसा पीएचसी से बच्चों की रैली निकाली। इस मौके पर डा. पंकज मिश्रा, डा. केएल चौधरी, डा. मीना देवी, अखिलेश, आईबी सिंह आदि मौजूद थे। मल्लावां में रैली के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर संगोष्ठी हुई, जिसमें डा. अरविंद मिश्रा, मोहम्मद फहीम, रचना, रेनू, ज्योति, कीर्ति, जुबैर, शानू, नीरज आदि मौजूद रहे। बावन पीएचसी पर गोष्ठी हुई, जिसमें कन्या भ्रूण हत्या रोकने पर चर्चा की गई। उसके बाद रैली निकाली गई। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनीत तिवारी, बारिश मंसूरी, सुनील सिंह, रामचंद्र कश्यप, बीडीओ महेंद्र देव पांडेय आदि मौजूद थे। हरपालपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र से शुरू हुई रैली मुख्य बाजार से होती हुई बीआरसी पर समाप्त हुई। इस मौके पर बीडीओ अवधेश वर्मा, एसओ अजय सिंह, खंड शिक्षाधिकारी मदन लाल वर्मा, बीआरसी रवींद्र सिंह यादव, आलोक मिश्रा, अनुराग पांडेय आदि मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed