हरदोई। विकास खंड बावन की ग्राम पंचायत जगदीशपुर में कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण व सोशल आडिट गुरुवार को सीडीओ ने किया। सोशल आडिट में तो सब ठीक मिला पर निरीक्षण में कन्या जूनियर हाई स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम मिली। तो सीडीओ ने नाराजगी जताकर एबीएसए व प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
विकास खंड के ग्राम जगदीशपुर में मनरेगा कार्यों का सोशल आडिट करने से पूर्व उन्होंने कन्या जूनियर हाई स्कूल का निरीक्षण किया। जहां कुल 171 बच्चे पंजीकृत हैं लेकिन 35 उपस्थित मिले। इस संबंध में प्रधानाचार्य संतोष अवस्थी से जानकारी की गई तो प्रभारी सहायक अध्यापिका मंजूरानी ने मीटिंग में होने के बारे में बताया। हालांकि सीडीओ ने प्रधानाध्यापिका व एबीएसए से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश बीएसए को दिए। जब छात्रवृत्ति की जानकारी तो सिर्फ पिछड़ी जाति की छात्राओं को ही वजीफा मिलने की बात सामने आई जबकि शेष को वितरण न होने पर बीएसए को निर्देशित किया। सोशल आडिट के दौरान वित्तीय वर्ष 2011-12 की कुल धनराशि 11.13 लाख की धनराशि का ब्यौरा मिला। जिसके सापेक्ष ग्राम पंचायत द्वारा 10.47 लाख खर्च किए जाने के अभिलेख मिले। इसमें श्रमांश पर 5.88 लाख तथा सामग्री पर 4.59 लाख का व्यय होना पाया गया। जबकि एमआईएस फीडिंग शत प्रतिशत होने की जानकारी ग्राम रोजगार सेवक ने दी। वहीं वित्तीय वर्ष 2012-13 में 6.53 लाख की उपलब्धता के सापेक्ष ग्राम पंचायत में छह कार्य होने 5.99 लाख की धनराशि व्यय होने के अभिलेख मिले। बीडीओ बावन महेंद्र देव, एडीओ ब्रजपाल सिंह, केपी विश्वकर्मा, प्रधान सूरज प्रसाद व ग्राम रोजगार सेवक शशिभूषण सिंह मौजूद रहे।
निरीक्षण किया
हरदोई। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने विकास खंड शाहाबाद के पूर्वा पिपरिया गांव का निरीक्षण किया। जहां डीडीओ ने विद्यालय में पहुंच कर मिडडेमील का निरीक्षण किया। शौचालय निर्माण बंद पाया गया तो खिड़कियां टूटी मिलीं। जबकि विद्यालय में मिडडेमील भी मानक के अनुरूप बनता नहीं पाया गया। बच्चों ने प्रतिदिन कढ़ी चावल व तहरी दिए जाने की जानकारी दी। इस पर डीडीओ ने नाराजगी जताकर सीडीओ को रिपोर्ट दी। जिस पर सीडीओ ने बीएसए को जिम्मेदारों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।