हरदोई। खंड विकास कार्यालय बिलग्राम व सांडी का औचक निरीक्षण सीडीओ ने गुरुवार को किया, जिसमें कर्मियों व अफसरों की उपस्थिति तो मिली, पर गंदगी व अव्यवस्थाओं पर खंड अधिकारी पर्दा नहीं डाल सके, जिससे सीडीओ भड़क गए। उधर, मनरेगा में धनराशि खर्च न कर पाने के कारण जिम्मेदार कर्मियों को चेतावनी भी दे डाली।
सीडीओ एके द्विवेदी ने विकास खंड बिलग्राम का निरीक्षण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक के पास निजी मकान से पानी का रिसाव विकास खंड परिसर में होते देख सीडीओ का पारा चढ़ा और बीडीओ को नाली बनवाने और भवन स्वामी को बुलाकर वार्ता कर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवासीय परिसर में बने मकानों में मरम्मत की जरूरत पर उनके द्वारा जोर दिया गया। बीडीओ को निर्देशित किया कि वह राज्य वित्त आयोग एवं 13वें वित्त आयोग की धनराशि से कराए। इसके अलावा बीडीओ को हरा भरा बनवाने के लिए पौधरोपण कराने के निर्देश दिए।
विकास खंड परिसर में योजनाआें का अद्यावधिक विवरण अंकित कराने व सेक्टर प्रभारी सहायक विकास अफसरों के विवरण पेंट कराने के निर्देश दिए। मनरेगा की समीक्षा में पाया कि ग्राम सभा कुंदौली में 22 प्रतिशत, तेरवा चांदपुर में 42 प्रतिशत, ग्राम सभा तरौली में 46 प्रतिशत खर्च हुआ है। इन ग्राम पंचायत में तैनात कर्मियों को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिए, साथ ही व्यय न करने की दशा में उक्त धनराशि अन्य ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने को कहा। महिलाओं की भागीदारी छह प्रतिशत होने पर बीडीओ को ज्यादा से ज्यादा महिलाआें की भागीदारी करने के निर्देश दिए।
एडीओ को निर्देशित किया गया कि वह भविष्य में करने वाले निरीक्षणों को एक रजिस्टर पर अवश्य अंकित करें और साप्ताहिक रूप से बीडीओ को अवलोकित कराएं। इसके बाद सांडी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। यहां अभिलेखों में एवं परिसर के रख रखाव की स्थिति संतोष जनक मिली। बैठक हाल एवं एडीओ पंचायत के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। बीडीओ लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी को परिसर को और ज्यादा हर भरा बनाने के लिए पौधरोपण के निर्देश दिए।
हरदोई। खंड विकास कार्यालय बिलग्राम व सांडी का औचक निरीक्षण सीडीओ ने गुरुवार को किया, जिसमें कर्मियों व अफसरों की उपस्थिति तो मिली, पर गंदगी व अव्यवस्थाओं पर खंड अधिकारी पर्दा नहीं डाल सके, जिससे सीडीओ भड़क गए। उधर, मनरेगा में धनराशि खर्च न कर पाने के कारण जिम्मेदार कर्मियों को चेतावनी भी दे डाली।
सीडीओ एके द्विवेदी ने विकास खंड बिलग्राम का निरीक्षण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक के पास निजी मकान से पानी का रिसाव विकास खंड परिसर में होते देख सीडीओ का पारा चढ़ा और बीडीओ को नाली बनवाने और भवन स्वामी को बुलाकर वार्ता कर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवासीय परिसर में बने मकानों में मरम्मत की जरूरत पर उनके द्वारा जोर दिया गया। बीडीओ को निर्देशित किया कि वह राज्य वित्त आयोग एवं 13वें वित्त आयोग की धनराशि से कराए। इसके अलावा बीडीओ को हरा भरा बनवाने के लिए पौधरोपण कराने के निर्देश दिए।
विकास खंड परिसर में योजनाआें का अद्यावधिक विवरण अंकित कराने व सेक्टर प्रभारी सहायक विकास अफसरों के विवरण पेंट कराने के निर्देश दिए। मनरेगा की समीक्षा में पाया कि ग्राम सभा कुंदौली में 22 प्रतिशत, तेरवा चांदपुर में 42 प्रतिशत, ग्राम सभा तरौली में 46 प्रतिशत खर्च हुआ है। इन ग्राम पंचायत में तैनात कर्मियों को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिए, साथ ही व्यय न करने की दशा में उक्त धनराशि अन्य ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने को कहा। महिलाओं की भागीदारी छह प्रतिशत होने पर बीडीओ को ज्यादा से ज्यादा महिलाआें की भागीदारी करने के निर्देश दिए।
एडीओ को निर्देशित किया गया कि वह भविष्य में करने वाले निरीक्षणों को एक रजिस्टर पर अवश्य अंकित करें और साप्ताहिक रूप से बीडीओ को अवलोकित कराएं। इसके बाद सांडी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। यहां अभिलेखों में एवं परिसर के रख रखाव की स्थिति संतोष जनक मिली। बैठक हाल एवं एडीओ पंचायत के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। बीडीओ लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी को परिसर को और ज्यादा हर भरा बनाने के लिए पौधरोपण के निर्देश दिए।