हरदोई। शादी अनुदान की चेक पीएनबी ने लेने से मना कर दिया। पीएनबी ने सिर्फ अपने बैंक के खाताधारकों की चेक ली हैं।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 1001 शादी अनुदान के लाभार्थी स्वीकृत किए गए, जिनका पैसा बैंकों में भेजा गया। जिले की तमाम बैंकों की मुख्य शाखाओं को ट्रेजरी चेक से पैसा दिया गया ताकि वह ब्रांच शाखाओं में धनराशि दे सकें। पीएनबी सदर बाजार को भी 23 लाभार्थियों की कुल 2.30 लाख रुपए की धनराशि ट्रेजरी चेक संख्या 278247 से भेजी गई। साथ ही ब्रांच शाखाओं में पीएनबी आलम नगर, भड़ायल, खेमीपुर, एमजी मार्ग, पुवायां, रेलवेगंज व संडीला में खाताधारकों के खातों में भेजने की एडवाइसे भी दे दीं लेकिन पीएनबी सदर बाजार ने यह कहते हुए चेक वापस कर दी कि सिर्फ सदर बाजार के खाताधारकों की चेक ली जाएगी जबकि शेष ब्रांचों के खाता धारकों की चेकों से शाखाओं में प्रेषित कराएं।
पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने डीएम को भेजा पत्र
हरदोई। पंजाब नेशनल बैंक से चेक लौटाने के मामले में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने बैंक मैनेजरों से कई बार बात की लेकिन उन्होंने मना क र दिया। ऐसे सभी ब्रांच शाखा के लिए अलग अलग ट्रेजरी चेक बनवाना काफी मुश्किल हो जाएगा। वैसे अब इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर अवगत करा दिया है।
हरदोई। शादी अनुदान की चेक पीएनबी ने लेने से मना कर दिया। पीएनबी ने सिर्फ अपने बैंक के खाताधारकों की चेक ली हैं।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 1001 शादी अनुदान के लाभार्थी स्वीकृत किए गए, जिनका पैसा बैंकों में भेजा गया। जिले की तमाम बैंकों की मुख्य शाखाओं को ट्रेजरी चेक से पैसा दिया गया ताकि वह ब्रांच शाखाओं में धनराशि दे सकें। पीएनबी सदर बाजार को भी 23 लाभार्थियों की कुल 2.30 लाख रुपए की धनराशि ट्रेजरी चेक संख्या 278247 से भेजी गई। साथ ही ब्रांच शाखाओं में पीएनबी आलम नगर, भड़ायल, खेमीपुर, एमजी मार्ग, पुवायां, रेलवेगंज व संडीला में खाताधारकों के खातों में भेजने की एडवाइसे भी दे दीं लेकिन पीएनबी सदर बाजार ने यह कहते हुए चेक वापस कर दी कि सिर्फ सदर बाजार के खाताधारकों की चेक ली जाएगी जबकि शेष ब्रांचों के खाता धारकों की चेकों से शाखाओं में प्रेषित कराएं।
पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने डीएम को भेजा पत्र
हरदोई। पंजाब नेशनल बैंक से चेक लौटाने के मामले में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने बैंक मैनेजरों से कई बार बात की लेकिन उन्होंने मना क र दिया। ऐसे सभी ब्रांच शाखा के लिए अलग अलग ट्रेजरी चेक बनवाना काफी मुश्किल हो जाएगा। वैसे अब इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर अवगत करा दिया है।