गौतमबुद्धनगर जिला पंचायत अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि की कार से उतारा हूटर
पिलखुवा। पुलिस ने शनिवार की देर शाम जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर की कार को रोककर उसमें लगा हूटर निकाला और दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इसके बाद रविवार को छिजारसी टोल प्लाजा पर सांसद प्रतिनिधि और एक विधायक की कार से हूटर उतार चालान किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव पुंडीर ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता जारी की हुई है। जिसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में लगभग ढाई लाख रुपये विभिन्न प्रकार के चालान कर वसूले किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की देररात बस स्टैंड और छिजारसी टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की।