सामूहिक दुष्कर्म का शिकार गर्भवती किशोरी का कराया गर्भपात
हापुड़। चिकित्सक समेत चार लोगों की हैवानियत का शिकार 16 वर्षीय किशोरी का सोमवार शाम करीब चार बजे तीन चिकित्सकों के पैनल की देखरेख में गर्भपात कराया गया। बिसरा सुरक्षित रखा गया है, रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ के माध्यम से डीएम को सौंपी जाएगी।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि एक कॉलोनी स्थित प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक जितेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बनी युवती ने उसकी दोस्ती गोविंदपुरी के अरुण पाल से कराई। आरोप था कि 18 जुलाई 2022 को उक्त युवती किशोरी को निजामपुर स्थित एक होटल लेकर पहुंची। जहां दो युवकों अरुण पाल और भाजपा नेता मोहित पाल ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया।
चार आरोपियों की हैवानियत से 16 वर्षीय किशोरी गर्भवती हो गई। मामले में नाबालिग के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान हुए। इसके बाद मामला न्यायपीठ बाल कल्याण समिति तक पहुंचा। नाबालिग ने गर्भपात की सहमति जताई थी, तमाम कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद सोमवार को किशोरी का गर्भपात कराया गया।
कोट -
किशोरी का तीन चिकित्सकों के पैनल की निगरानी में सफलतापूर्वक गर्भपात करा दिया गया है। इसकी रिपोर्ट जल्द भेजी जाएगी।-डॉ.दिनेश खत्री, सीएचसी अधीक्षक।