अग्निपथ के विरोध में किसानों का तहसील से कलक्ट्रेट तक हंगामा
हापुड़। अग्निपथ योजना के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सदर तहसील और जिला मुख्यालय पर जोरदार हंगामा किया। तहसील में धरने के दौरान किसानों की एसडीएम से नोकझोंक हो गई। सीओ ट्रैफिक ने किसी तरह मामला शांत कराया। करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन जारी रहा, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम व एएसपी को सौंपा।
ततारपुर बाईपास पर किसानों के एकत्र होने की सूचना पर पुलिस, प्रशासन अलर्ट हो गया। जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में कुछ किसान जिला मुख्यालय पहुंच गए। जबकि राष्ट्रीय सचिव कुशलपाल आर्य, रामपाल सिंह, मंडल सचिव चौधरी यशवीर सिंह के नेतृत्व में किसान तहसील पहुंचे। ट्रैक्टर भी अंदर परिसर में ही घुसा दिए गए, इसका पुलिस, प्रशासन ने विरोध किया।
तहसील सभागार में धरने पर बैठने से पहले ही एसडीएम ने किसानों से ज्ञापन देकर चले जाने की बात कही। इस पर किसान भड़क गए और नोकझोंक शुरू हो गई। आक्रोश बढ़ने से माहौल बिगड़ने का खतरा बन गया। इसी बीच सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह ने किसानों को किसी तरह समझाया। भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद दो घंटे तक किसान धरने पर डटे रहे।
जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि अग्निपथ योजना को लागू कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। चार साल के कांट्रेक्ट पर नौकरी दी जा रही है, इसमें भर्ती होने वाले युवाओं को न तो कोई रैंक मिलेगी और न ही चार साल बाद ग्रेच्युटी या पेंशन मिलेगी। भर्ती होने वाले युवाओं का कोई भविष्य नहीं रहेगा।
किसान एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अमरीश महाल ने कहा कि तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों का शोषण हो रहा है। नलकूप बिलों में लाखों की अवैध राशि जोड़कर दी जा रही है। एक्सपायरी कीटनाशक किसानों को थमाई जा रही है। अग्निपथ योजना को किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इसके विरोध में किसानों ने जोरदार धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर योजना को वापस लेने की मांग उठाई। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम और एएसपी को सौंपा गया। वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर पुलिस ने गढ़ रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।
इस मौके पर धनवीर शास्त्री, उदयवीर मुखिया, नितिन बाना, जतिन चौधरी, परमजीत सिंह, भगतराम सिंह, हरवीर बब्लू, यशवीर सिंह, विरेंद्र सिंह, टेकचंद, टेनपाल सिंह, बब्बल चौधरी, मुनव्वर अली, नदीम खां, मनोज त्यागी, पिंटू सिंह, समरपाल सिंह, रविंद्र कुमार, सुरेंद्र त्यागी, अनवर मलिक, करन सिंह, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।