सलाई में वसूली करने गए अमीन व साथियों पीटा
हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के गांव सलाई में वसूली करने की टीम के साथ कुछ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। अमीन धनवीर सिंह ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। धनवीर ने बताया कि 22 जून की सुबह वह साथी अमीन दुष्यंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं सहकारी ग्राम विकास बैंक के कर्मचारी के साथ वसूली के लिए देहात क्षेत्र के गांव सलाई में गए थे। टीम के सदस्य बैंक के बड़े बकायेदार नईम बारी और वसीम बारी के घर पहुंचे। इनसे बकाया वसूली का तकादा करने पर वसीम बारी, उसकी माता, चाचा, अब्दुल बारी और तीन अज्ञात आरोपियों ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने तहसील एवं बैंक प्रपत्रों को छीनने का भी प्रयास किया गया। जान को खतरा देख सहकारी बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक वरुण सिंह ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी घर से फरार हो गए। सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।