कपूरपुर में थाना खुलने से सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत : एडीजी
धौलाना। एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने बृहस्पतिवार को धौलाना क्षेत्र के गांव कपूरपुर में थाने का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस थाने का सृजन होने के बाद क्षेत्र के 24 गांवों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लग सकेगा। आचार्य केशव शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर उद्घाटन कराया।
एडीजी ने कहा कि धौलाना क्षेत्र में स्वाभाविक रूप से सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। वहीं धौलाना पुलिस पर अनावश्यक कामकाज का बोझ कम होगा। जनपद बुलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर की सीमाओं से सटे गांवों में गश्त करने में भी पुलिस को आसानी होगी। नव सृजित थाना कपूरपुर के लिए 36 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पिलखुआ अशोक सिसोदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक धौलाना संजय कुमार पांडेय, सपनावत चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह मौजूद रहे। नव सृजित थाना कपूरपुर का प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को बनाया गया है। कार्यक्रम के बाद पुलिस के अधिकारी मां वैष्णो धाम पहुंचे जहां मंदिर समिति के पदाधिकारी देवेंद्र गुप्ता व प्रिंस गुप्ता ने सभी का स्वागत किया।