होम्योपैथिक अस्पताल में अवैध रूप से कराया जा रहा गर्भपात
हापुड़। गढ़ रोड स्थित मोहल्ला प्रह्लाद नगर में दस दिन पहले जिस अस्पताल को सील किया गया था। संचालक द्वारा सील खोलकर अवैध रूप से गर्भपात कराया जा रहा था। डीएम के आदेश पर होम्यो हेल्थ केयर सेंटर पर एसडीएम व चिकित्सकों की टीम ने छापा मारा। इस दौरान यहां गर्भपात करने की एमटीपी किट, दवाइयां व अन्य उपकरण मिले। इसके अलावा मौके पर कई विभागों की मुहर, फर्जी टीसी मिलने से दूसरे गौरखधंधे की आशंका है।
देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी के पास मोहल्ला प्रहलाद नगर में अभय होम्यो हेल्थ केयर सेंटर के नाम से अस्पताल चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दस दिन पूर्व मौके पर जाकर जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद सील खोल दी गई। बृहस्पतिवार को अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात करने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम दिग्विजय सिंह को मौके पर जांच के लिए भेजा। करीब चार बजे एसडीएम दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने अस्पताल पर छापा मारा। एसडीएम ने बताया कि सेंटर में गर्भपात कराए जाने संबंधित सभी उपकरण मिले हैं। मौके पर एमटीपी किट, उपकरण, दवाई, इंजेक्शन, मशीनरी, बेड पाए गए हैं।
कमरे में मिले फर्जी कागजात
एसडीएम ने बताया कि एक कमरे में कुछ संदिग्ध कागजात मिले हैं। इसके अलावा कई विभागों और प्राइवेट अस्पतालों की मोहर मिली है। इनमें स्कूल से संबंधित टीसी भी मिली हैं। जिसके चलते बीएसए को भी मौके पर बुलवाया गया है। विभागीय अधिकारियों ने इन दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कैमरों से हो रही थी निगरानी
बाहरी व्यक्ति के आने पर नजर रखने के लिए मकान में सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। जिसके कारण जब पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे तो जिम्मेदार यहां से फरार हो गए। केवल एक महिला ही यहां मौजूद मिली।
शपथ पत्र देकर खुलवा ली थी सील
दस दिन पहले सील हुए इस अस्पताल को महज एक शपथपत्र लेकर खुलवा दिया गया। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सीएमओ डॉ. रेखा शर्मा का कहना है कि अस्पताल के दस्तावेद न मिलने पर सील लगाई गई थी। लेकिन इसके बाद होम्योपैथिक चिकित्सा करने का शपथ पत्र दिया था। जिसके आधार पर सील खोल दी गई थी। अब जो अनियमितताएं मिली हैं, उनके आधार पर अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। देहात थाना प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को गढ़ रोड पर मकान में चल रहे हॉस्पिटल में मिली फर्जी मोहरो को दिखाते एसडीएम दिग्विज?- फोटो : HAPUR
बृहस्पतिवार को गढ़ रोड पर मकान में चल रहे हॉस्पिटल में मकान के ऊपर बनाया गया वार्ड । संवाद- फोटो : HAPUR
बृहस्पतिवार को गढ़ रोड पर मकान में चल रहे हॉस्पिटल में मिली दवाईया । संवाद- फोटो : HAPUR
बृहस्पतिवार को गढ़ रोड पर मकान में चल रहे हॉस्पिटल से मिली मोहरो के बारे बीएसए से जानकारी करते एस?- फोटो : HAPUR
बृहस्पतिवार को गढ़ रोड पर मकान में चल रहे हॉस्पिटल में मकान की मुमटी बनाया गया वार्ड । संवाद- फोटो : HAPUR
बृहस्पतिवार को गढ़ रोड पर मकान में चल रहे हॉस्पिटल से मिली मार्कसीट पर लगी मोहर के बारे बीएसए से ज?- फोटो : HAPUR
होम्योपैथिक अस्पताल में अवैध रूप से कराया जा रहा गर्भपात
हापुड़। गढ़ रोड स्थित मोहल्ला प्रह्लाद नगर में दस दिन पहले जिस अस्पताल को सील किया गया था। संचालक द्वारा सील खोलकर अवैध रूप से गर्भपात कराया जा रहा था। डीएम के आदेश पर होम्यो हेल्थ केयर सेंटर पर एसडीएम व चिकित्सकों की टीम ने छापा मारा। इस दौरान यहां गर्भपात करने की एमटीपी किट, दवाइयां व अन्य उपकरण मिले। इसके अलावा मौके पर कई विभागों की मुहर, फर्जी टीसी मिलने से दूसरे गौरखधंधे की आशंका है।
देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी के पास मोहल्ला प्रहलाद नगर में अभय होम्यो हेल्थ केयर सेंटर के नाम से अस्पताल चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दस दिन पूर्व मौके पर जाकर जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद सील खोल दी गई। बृहस्पतिवार को अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात करने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम दिग्विजय सिंह को मौके पर जांच के लिए भेजा। करीब चार बजे एसडीएम दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने अस्पताल पर छापा मारा। एसडीएम ने बताया कि सेंटर में गर्भपात कराए जाने संबंधित सभी उपकरण मिले हैं। मौके पर एमटीपी किट, उपकरण, दवाई, इंजेक्शन, मशीनरी, बेड पाए गए हैं।
कमरे में मिले फर्जी कागजात
एसडीएम ने बताया कि एक कमरे में कुछ संदिग्ध कागजात मिले हैं। इसके अलावा कई विभागों और प्राइवेट अस्पतालों की मोहर मिली है। इनमें स्कूल से संबंधित टीसी भी मिली हैं। जिसके चलते बीएसए को भी मौके पर बुलवाया गया है। विभागीय अधिकारियों ने इन दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कैमरों से हो रही थी निगरानी
बाहरी व्यक्ति के आने पर नजर रखने के लिए मकान में सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। जिसके कारण जब पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे तो जिम्मेदार यहां से फरार हो गए। केवल एक महिला ही यहां मौजूद मिली।
शपथ पत्र देकर खुलवा ली थी सील
दस दिन पहले सील हुए इस अस्पताल को महज एक शपथपत्र लेकर खुलवा दिया गया। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सीएमओ डॉ. रेखा शर्मा का कहना है कि अस्पताल के दस्तावेद न मिलने पर सील लगाई गई थी। लेकिन इसके बाद होम्योपैथिक चिकित्सा करने का शपथ पत्र दिया था। जिसके आधार पर सील खोल दी गई थी। अब जो अनियमितताएं मिली हैं, उनके आधार पर अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। देहात थाना प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

बृहस्पतिवार को गढ़ रोड पर मकान में चल रहे हॉस्पिटल में मिली फर्जी मोहरो को दिखाते एसडीएम दिग्विज?- फोटो : HAPUR

बृहस्पतिवार को गढ़ रोड पर मकान में चल रहे हॉस्पिटल में मकान के ऊपर बनाया गया वार्ड । संवाद- फोटो : HAPUR

बृहस्पतिवार को गढ़ रोड पर मकान में चल रहे हॉस्पिटल में मिली दवाईया । संवाद- फोटो : HAPUR

बृहस्पतिवार को गढ़ रोड पर मकान में चल रहे हॉस्पिटल से मिली मोहरो के बारे बीएसए से जानकारी करते एस?- फोटो : HAPUR

बृहस्पतिवार को गढ़ रोड पर मकान में चल रहे हॉस्पिटल में मकान की मुमटी बनाया गया वार्ड । संवाद- फोटो : HAPUR

बृहस्पतिवार को गढ़ रोड पर मकान में चल रहे हॉस्पिटल से मिली मार्कसीट पर लगी मोहर के बारे बीएसए से ज?- फोटो : HAPUR