सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2.35 लाख ठगे
सिंभावली। गांव अनूपपुर डिबाई निवासी युवक को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एक व्यक्ति ने 2.35 लाख रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मोहम्मद कुर्बान ने बताया कि करीब छह माह पहले उसकी मुलाकात गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरुरपुर निवासी व्यक्ति से हुई थी। जिसने बताया कि वह अपने परिचितों को सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिलाता है। आरोपी ने नौकरी दिलाने के लिए करीब ढाई लाख पये का खर्चा बताया। पीड़ित का कहना है कि अपने परिजनों से बात करने के बाद उसने दो बार में आरोपी को दो लाख 35 हजार रुपये दे दिए। जिसके बाद आरोपी ने उसे अच्छे वेतन की नौकरी का भरोसा देकर सऊदी अरब भेज दिया। लेकिन वहां पहुंचने पर जानकारी मिली कि जिस कंपनी में नौकरी के लिए उसे भेजा गया है, ऐसी कोई कंपनी नहीं है। जिसके चलते उसे काफी परेशानी झेलनी पड़ी। किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क कर वह भारत वापस लौटा। जिसके बाद आरोपी से उसने दो लाख 35 हजार रुपये वापस मांगे, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है। सिंभावली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।