हापुड़। जिले के 40 परीक्षा केंद्रों पर बृहस्पतिवार दोनों पालियों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 26302 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। जबकि 1326 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। प्रश्न पत्र आसान होने के कारण परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे।
जिला निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पहली पाली में 40 परीक्षा केंद्रों पर 9141 परीक्षार्थियों ने प्रारंभिक गणित, गृहविज्ञान और गणित पेपर की परीक्षा दी। इस दौरान 486 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। वहीं, इंटरमीडिएट संगीत गायन, संगीत वादन और नृत्य कला की परीक्षा में 82 परीक्षार्थियों शामिल हुए। इसी तरह, शाम की पाली में इंटरमीडिएट शिक्षा शास्त्र मनोविज्ञान और तर्कशास्त्र के प्रश्न पत्र में 1148 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। दोनों पालियों में परीक्षा के दौरान नकल का मामला सामने नहीं आया।