{"_id":"112-28939","slug":"Hapur-28939-112","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0917\u0902\u0917\u093e \u092e\u0947\u0902 \u092b\u093f\u0930 \u0909\u092b\u093e\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
गंगा में फिर उफान
Hapur
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
गढ़मुक्तेश्वर। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में 24 घंटों के भीतर 24 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बिजनौर, हरिद्वार और टिहरी से 2.34 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है।
बादल फटने और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश से गंगा नदी के जलस्तर में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार की शाम 6 बजे गंगा का जलस्तर समुद्रतल से 198.20 मीटर के निशान पर था। जो 24 घंटों में बढ़कर 198.44 मीटर तक पहुंच चुका है। बाढ़ नियंत्रण आयोग के सूत्रों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बारिश के साथ ही बिजनौर, हरिद्वार और टिहरी डैम से छोड़ा गया पानी आने पर बृहस्पतिवार को जलस्तर में और भी बढ़ोतरी होनी संभव है। सिंचाई विभाग कंट्रोल रूम से सूत्रों का कहना है कि बुधवार की शाम को बिजनौर से 1.21 लाख 531, हरिद्वार से 95 हजार 553 और टिहरी डैम से 17 हजार 655 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा है। जो बृहस्पतिवार की दोपहर तक ब्रजघाट गंगा में पहुंच जाएगा। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से खादर क्षेत्र के गांवों के निचले जंगल में फिर से पानी भरने लगा है। पूर्व प्रधान सुनील, ताराचंद, तेजपाल, टेकचंद का कहना है कि अभी तक बाढ़ का पूरा पानी खेतों से नहीं निकल पाया है, ऐसे में फिर से जलभराव होने पर फसलें बर्बाद हो रही हैं।
गढ़मुक्तेश्वर। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में 24 घंटों के भीतर 24 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बिजनौर, हरिद्वार और टिहरी से 2.34 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है।
बादल फटने और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश से गंगा नदी के जलस्तर में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार की शाम 6 बजे गंगा का जलस्तर समुद्रतल से 198.20 मीटर के निशान पर था। जो 24 घंटों में बढ़कर 198.44 मीटर तक पहुंच चुका है। बाढ़ नियंत्रण आयोग के सूत्रों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बारिश के साथ ही बिजनौर, हरिद्वार और टिहरी डैम से छोड़ा गया पानी आने पर बृहस्पतिवार को जलस्तर में और भी बढ़ोतरी होनी संभव है। सिंचाई विभाग कंट्रोल रूम से सूत्रों का कहना है कि बुधवार की शाम को बिजनौर से 1.21 लाख 531, हरिद्वार से 95 हजार 553 और टिहरी डैम से 17 हजार 655 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा है। जो बृहस्पतिवार की दोपहर तक ब्रजघाट गंगा में पहुंच जाएगा। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से खादर क्षेत्र के गांवों के निचले जंगल में फिर से पानी भरने लगा है। पूर्व प्रधान सुनील, ताराचंद, तेजपाल, टेकचंद का कहना है कि अभी तक बाढ़ का पूरा पानी खेतों से नहीं निकल पाया है, ऐसे में फिर से जलभराव होने पर फसलें बर्बाद हो रही हैं।