हापुड़ । काफी दिनों से बंद पड़े वैवाहिक सीजन की शुरूआत बृहस्पतिवार से हो रही है। जनपद में सैकड़ों युगल विवाह परिणय सूत्र में बंधेंगे। बड़ा साया होने से शहर के बीच स्थित बैंक्वट हाल के बाहर जाम लगने की संभावना है।
जुलाई माह में मात्र पांच दिन ही विवाह के योग्य बन रहे हैं। जिसकी शुरूआत बृहस्पतिवार से हो रही है। इस दिन जनपद में सैकड़ों शादियां है। साये के कारण नगर के करीब दो दर्जन से अधिक बैंक्वट ह्राल, धर्मशाला, फार्म हाउस, बैंड बाजा, हलवाई, फूल वाले, डीजे वाले सब कई दिन पूर्व बुक हो चुके हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि जुलाई माह में वैवाहिक सीजन की शुरूआत गुरुवार को बंपर साये के साथ हो रही है। इसके बाद विवाह की शुभ तिथि 13, 14, 15 और 17 जुलाई है। 17 जुलाई को भडरिया नवमी के बाद फिर करीब तीन माह बाद 13 नवंबर को देव उठान एकादशी पर वैवाहिक सीजन की शुरूआत होगी। उधर, नगर के करीब आधा दर्जन से अधिक बैंक्वट हाल है जिनके बाहर बृहस्पतिवार को भीषण जाम लगने की संभावना है। सीओ यातायात अमित नागर ने बताया कि वैवाहिक सीजन में जाम न लगे इसके लिए यातायात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
बस मिलना भी मुश्किल होगी
हापुड़। बृहस्पतिवार को रिकार्ड शादियां होने के कारण दोपहर बाद यात्रियों को आवागमन के लिए बसों का मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि मेरठ बुलंदशहर और गढ़ दिल्ली मार्ग की बड़ी संख्या में बसे बारातों में चली जाएगी।
हापुड़ । काफी दिनों से बंद पड़े वैवाहिक सीजन की शुरूआत बृहस्पतिवार से हो रही है। जनपद में सैकड़ों युगल विवाह परिणय सूत्र में बंधेंगे। बड़ा साया होने से शहर के बीच स्थित बैंक्वट हाल के बाहर जाम लगने की संभावना है।
जुलाई माह में मात्र पांच दिन ही विवाह के योग्य बन रहे हैं। जिसकी शुरूआत बृहस्पतिवार से हो रही है। इस दिन जनपद में सैकड़ों शादियां है। साये के कारण नगर के करीब दो दर्जन से अधिक बैंक्वट ह्राल, धर्मशाला, फार्म हाउस, बैंड बाजा, हलवाई, फूल वाले, डीजे वाले सब कई दिन पूर्व बुक हो चुके हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि जुलाई माह में वैवाहिक सीजन की शुरूआत गुरुवार को बंपर साये के साथ हो रही है। इसके बाद विवाह की शुभ तिथि 13, 14, 15 और 17 जुलाई है। 17 जुलाई को भडरिया नवमी के बाद फिर करीब तीन माह बाद 13 नवंबर को देव उठान एकादशी पर वैवाहिक सीजन की शुरूआत होगी। उधर, नगर के करीब आधा दर्जन से अधिक बैंक्वट हाल है जिनके बाहर बृहस्पतिवार को भीषण जाम लगने की संभावना है। सीओ यातायात अमित नागर ने बताया कि वैवाहिक सीजन में जाम न लगे इसके लिए यातायात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
बस मिलना भी मुश्किल होगी
हापुड़। बृहस्पतिवार को रिकार्ड शादियां होने के कारण दोपहर बाद यात्रियों को आवागमन के लिए बसों का मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि मेरठ बुलंदशहर और गढ़ दिल्ली मार्ग की बड़ी संख्या में बसे बारातों में चली जाएगी।