पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गढ़मुक्तेश्वर। दाखिले के बाद कालेज से पहले दिन पढ़ाई कर निकला छात्र गेट पर ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया।जहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
सिंभावली के वैट निवासी नियाज मुहम्मद के 12 वर्षीय बेटे बिलाल ने इस बार गांव के स्कूल से कक्षा 8 पास की थी, जिसने शनिवार को गांव अठसैनी के तालीम ओ तरक्की इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में दाखिला लिया था। दाखिला लेने के बाद वह सोमवार को पहली ही बार कॉलेज में आया था, जो कोर्स के विषय में पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े 10 बजे घर को वापिस लौट रहा था। कॉलेज गेट के सामने हाईवे पार करते समय वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। कॉलेज से जा रहे स्टूडेंट्स ने उसे लहूलुहान हालत में पड़ा देख आनन फानन में अध्यापकों को सूचित कर दिया। प्रिंसिपल सदाकत चौधरी घायल स्टूडेंट को गढ़ के सामुदायिक अस्पताल में ले आए, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन किसी भी पुलिस कार्रवाई के बिना शव ले गए
स्पीड ब्रेकर की मांग उठी ः िशक्षक लताफत खां, नसरुद्दीन, नजर खां, अब्दुल हनीफ, तुफैल खां ने कमिश्नर को पत्र भेजकर कॉलेज के सामने हाईवे पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।
गढ़मुक्तेश्वर। दाखिले के बाद कालेज से पहले दिन पढ़ाई कर निकला छात्र गेट पर ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया।जहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
सिंभावली के वैट निवासी नियाज मुहम्मद के 12 वर्षीय बेटे बिलाल ने इस बार गांव के स्कूल से कक्षा 8 पास की थी, जिसने शनिवार को गांव अठसैनी के तालीम ओ तरक्की इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में दाखिला लिया था। दाखिला लेने के बाद वह सोमवार को पहली ही बार कॉलेज में आया था, जो कोर्स के विषय में पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े 10 बजे घर को वापिस लौट रहा था। कॉलेज गेट के सामने हाईवे पार करते समय वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। कॉलेज से जा रहे स्टूडेंट्स ने उसे लहूलुहान हालत में पड़ा देख आनन फानन में अध्यापकों को सूचित कर दिया। प्रिंसिपल सदाकत चौधरी घायल स्टूडेंट को गढ़ के सामुदायिक अस्पताल में ले आए, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन किसी भी पुलिस कार्रवाई के बिना शव ले गए
स्पीड ब्रेकर की मांग उठी ः िशक्षक लताफत खां, नसरुद्दीन, नजर खां, अब्दुल हनीफ, तुफैल खां ने कमिश्नर को पत्र भेजकर कॉलेज के सामने हाईवे पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।