{"_id":"112-28902","slug":"Hapur-28902-112","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091c\u0932\u092d\u0930\u093e\u0935 \u092a\u0930 \u092b\u0942\u091f\u093e \u0917\u0941\u0938\u094d\u0938\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
जलभराव पर फूटा गुस्सा
Hapur
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ के गांव आलमनगर में टंकी की पाइप लाइन लीक होने से सड़क पर बड़ी मात्रा में जलभराव होने से से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है, जिससे गुस्साए लोगों ने जल निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
लोगों का कहना था कि करीब एक माह से टंकी का भूमिगत पाइप लीक होने से मुख्य रास्ते पर बड़ी मात्रा में जलभराव हो रहा है, जिससे सड़क पर तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न होने से आवागमन में भारी मुश्किल झेलनी पड़ रही हैं। लोगों का कहना था कि आबादी का गंदा पानी गांव के बाहर जाने की बजाए सड़कों पर भर रहा है, जिससे हर समय दुर्गंध के साथ ही मच्छरों का प्रकोप सहने को मजबूर होना पड़ रहा है। लेखराज, मीनू, पूर्व प्रधान कालीचरण, जगदीश, बब्ली, चेतराम, राजवीर, गौरव, जितेन्द्र, निरंजन, कलावती, चंदा, नितिन, कंछिद, पप्पू का आरोप था कि लगातार शिकायतों के बाद भी जल निगम औ ग्राम पंचायत स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ के गांव आलमनगर में टंकी की पाइप लाइन लीक होने से सड़क पर बड़ी मात्रा में जलभराव होने से से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है, जिससे गुस्साए लोगों ने जल निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
लोगों का कहना था कि करीब एक माह से टंकी का भूमिगत पाइप लीक होने से मुख्य रास्ते पर बड़ी मात्रा में जलभराव हो रहा है, जिससे सड़क पर तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न होने से आवागमन में भारी मुश्किल झेलनी पड़ रही हैं। लोगों का कहना था कि आबादी का गंदा पानी गांव के बाहर जाने की बजाए सड़कों पर भर रहा है, जिससे हर समय दुर्गंध के साथ ही मच्छरों का प्रकोप सहने को मजबूर होना पड़ रहा है। लेखराज, मीनू, पूर्व प्रधान कालीचरण, जगदीश, बब्ली, चेतराम, राजवीर, गौरव, जितेन्द्र, निरंजन, कलावती, चंदा, नितिन, कंछिद, पप्पू का आरोप था कि लगातार शिकायतों के बाद भी जल निगम औ ग्राम पंचायत स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।