{"_id":"112-28883","slug":"Hapur-28883-112","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091f\u094d\u0930\u093e\u0902\u0938\u092b\u093e\u0930\u094d\u092e\u0930 \u092c\u0926\u0932\u0928\u0947 \u0915\u094b \u092c\u093f\u091c\u0932\u0940 \u0926\u092b\u094d\u0924\u0930 \u092a\u0930 \u0927\u0930\u0928\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
ट्रांसफार्मर बदलने को बिजली दफ्तर पर धरना
Hapur
Published by:
Updated Tue, 09 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
पिलखुवा। ब्लाक भोजपुर के फजलगढ़ गांव के लोगों ने फुंके पडे़ ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग को लेकर रेलवे रोड़ निकट स्थित बिजली दफ्तर परधरना दिया। साथ ही शीघ्र समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
गांव फजलगढ़ के ग्रामीण सोमवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर रेलवे रोड़ निकट स्थित बिजली दफ्तर पहुंचे। ग्रामीणों ने यहां विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए । ग्राम प्रधान बिजेंद्र ने बताया कि पिछले दो माह से गांव में ट्रांसफार्मर फूंका पड़ा है। जिससे पूरा गांव अंधेरे में ड्ूबा है । उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान को लेकर वे लोग पूर्व में भी अधिशासी अभियंता के कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है । आखिरकार मजबूर होकर उनको धरने पर बैठना पड़ा है। बाद में एक्सईएन पवन कुमार अग्रवाल ने ग्रामीणों को जल्द ही फुंके ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया और धरना समाप्त कराया। धरने में शामिंल लोगों मेें ओमप्रकाश वीरपाल, कमल सिंह, रणवीर, सेंसर पाल, मुनेश, सुखपाल, उपेंद्र, मनोज, महेश, प्रदीप, शलेंद्र, बिजेंद्र, जगजीत आदि शामिल हुए ।
पिलखुवा। ब्लाक भोजपुर के फजलगढ़ गांव के लोगों ने फुंके पडे़ ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग को लेकर रेलवे रोड़ निकट स्थित बिजली दफ्तर परधरना दिया। साथ ही शीघ्र समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
गांव फजलगढ़ के ग्रामीण सोमवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर रेलवे रोड़ निकट स्थित बिजली दफ्तर पहुंचे। ग्रामीणों ने यहां विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए । ग्राम प्रधान बिजेंद्र ने बताया कि पिछले दो माह से गांव में ट्रांसफार्मर फूंका पड़ा है। जिससे पूरा गांव अंधेरे में ड्ूबा है । उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान को लेकर वे लोग पूर्व में भी अधिशासी अभियंता के कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है । आखिरकार मजबूर होकर उनको धरने पर बैठना पड़ा है। बाद में एक्सईएन पवन कुमार अग्रवाल ने ग्रामीणों को जल्द ही फुंके ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया और धरना समाप्त कराया। धरने में शामिंल लोगों मेें ओमप्रकाश वीरपाल, कमल सिंह, रणवीर, सेंसर पाल, मुनेश, सुखपाल, उपेंद्र, मनोज, महेश, प्रदीप, शलेंद्र, बिजेंद्र, जगजीत आदि शामिल हुए ।