पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हापुड़। जिला जज न्यायालय के लिए एसडीएम और सीओ कार्यालय खाली न होने पर सोमवार को अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर ताला लगाकर जमकर नारेबाजी की। एसडीएम के जल्द कार्यालय खाली करने के आश्वासन पर वकीलों ने ताला खोला।
नवसृजित जनपद हापुड़ में जिला जज के न्यायालय के लिए भवन न मिलने से अदालत चालू नहीं हो सकी। सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर ताला लगा दिया। अधिवक्ताओं के हंगामा की सूचना मिलने पर एसडीएम जयशंकर मिश्रा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ताओं को बताया कि बार अध्यक्ष के साथ उनकी वार्ता हो चुकी है वह अपना कार्यालय तहसीलदार न्यायालय में स्थानांतरित कर लेंगे। इस पर अधिवक्ता वापस लौटे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अकबर बेग ने कहा कि जल्द ही भवन खाली किया जाए ताकि यहां जिला जज न्यायालय बन सके। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अकबर बेग, वीरेंद्र सैनी, नरेंद्र मान, अनिल आजाद, देवव्रत शर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा, अजित चौधरी, चौधरी रणवीर सिंह, गौरव नागर, नवनीत सहलौत, वीरेंद्र कुमार, इंतजार, विकास त्यागी समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।
मंगलवार से बेमियादी हड़ताल
एसडीएम और सीओ कार्यालय खाली कराने की मांग को लेकर हापुड़ बार एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती अधिवक्ता अनिश्चितकाल के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बार एसोसिएशन के सचिव केशव त्यागी ने कहा कि मंगलवार को सुबह सभी अधिवक्ता एकत्र होंगे और मांग को जोरशोर से उठाया जाएगा।
कचहरी में आज रहेगी हड़ताल
गाजियाबाद। मंगलवार को गाजियाबाद कोर्ट में काम नहीं होगा। दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की एक बैठक मेरठ में होनी है। इसी के चलते मंगलवार को कचहरी में अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी काकड़ा और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली ने बताया कि पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ता लंबे समय से संघर्ष करते चले आ रहे हैं। मंगलवार को संघर्ष समिति के बैनर तले अधिवक्ताओं की एक बैठक मेरठ में आयोजित की गई है। इसमें गाजियाबाद से भी अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मेरठ बैठक में जाएगा। इसी के चलते यह प्रस्ताव किया गया है कि मंगलवार को अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे।
हापुड़। जिला जज न्यायालय के लिए एसडीएम और सीओ कार्यालय खाली न होने पर सोमवार को अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर ताला लगाकर जमकर नारेबाजी की। एसडीएम के जल्द कार्यालय खाली करने के आश्वासन पर वकीलों ने ताला खोला।
नवसृजित जनपद हापुड़ में जिला जज के न्यायालय के लिए भवन न मिलने से अदालत चालू नहीं हो सकी। सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर ताला लगा दिया। अधिवक्ताओं के हंगामा की सूचना मिलने पर एसडीएम जयशंकर मिश्रा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ताओं को बताया कि बार अध्यक्ष के साथ उनकी वार्ता हो चुकी है वह अपना कार्यालय तहसीलदार न्यायालय में स्थानांतरित कर लेंगे। इस पर अधिवक्ता वापस लौटे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अकबर बेग ने कहा कि जल्द ही भवन खाली किया जाए ताकि यहां जिला जज न्यायालय बन सके। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अकबर बेग, वीरेंद्र सैनी, नरेंद्र मान, अनिल आजाद, देवव्रत शर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा, अजित चौधरी, चौधरी रणवीर सिंह, गौरव नागर, नवनीत सहलौत, वीरेंद्र कुमार, इंतजार, विकास त्यागी समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।
मंगलवार से बेमियादी हड़ताल
एसडीएम और सीओ कार्यालय खाली कराने की मांग को लेकर हापुड़ बार एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती अधिवक्ता अनिश्चितकाल के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बार एसोसिएशन के सचिव केशव त्यागी ने कहा कि मंगलवार को सुबह सभी अधिवक्ता एकत्र होंगे और मांग को जोरशोर से उठाया जाएगा।
कचहरी में आज रहेगी हड़ताल
गाजियाबाद। मंगलवार को गाजियाबाद कोर्ट में काम नहीं होगा। दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की एक बैठक मेरठ में होनी है। इसी के चलते मंगलवार को कचहरी में अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी काकड़ा और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली ने बताया कि पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ता लंबे समय से संघर्ष करते चले आ रहे हैं। मंगलवार को संघर्ष समिति के बैनर तले अधिवक्ताओं की एक बैठक मेरठ में आयोजित की गई है। इसमें गाजियाबाद से भी अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मेरठ बैठक में जाएगा। इसी के चलते यह प्रस्ताव किया गया है कि मंगलवार को अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे।