हापुड़। जयपुर में आयोजित साहित्य सम्मेलन में दलित और पिछड़े समाज के लोगों को भ्रष्ट बताने पररविवार को सैनी समाज ने तहसील चौपला पर लेखक आशीष नंदी का पुतला फूंका। सैनी महासभा के तत्वावधान में सैनी समाज के लोग मीनाक्षी सिनेमा के पास एकत्र हुए। वहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए लोग तहसील चौराहा पर पहुंचे। यहां लेखक आशीष नंदी का पुतला जलाया गया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सैनी ने आशीष नंदी के बयान की निंदा करते हुए केन्द्र से जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग की। डा. मुकेश सैनी और अनिल सैनी ने कहा कि आशीष नंदी के बयान से करोड़ों लोगोें की भावना आहत हुई है। वहां मूलचंद प्रजापति, नंद किशोर सैनी, कौशल सैनी, अनुज, आदि थे। वहीं अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपाल सिंह, भोपाल सिंह, सुभाष सैनी और जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री अलका निम ने आशीष नंदी के बयान पर रोष जताया।