पिलखुवा। गांव बड़ौदा हिन्दुवान में शुक्रवार सुबह जंगल में एक युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका है कि युवक की हत्या के बाद शव जलाया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ौदा हिन्दुवान के ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांव के लोग जंगल की आरे निकले। इसी दौरान उनकी नजर जंगल में पड़े एक युवक के शव पर पड़ी। लोगों ने पास जाकर देखा तो शव को बुरी तरह जलाया गया था। अधजले शव की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि शव गांव से चार दिन पहले लापता हुए युवक रवि का है। सूचना पर रवि के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। कोतवाली एसएसआई संजीव कुमार ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।