गाजियाबाद/हापुड़। आज सुबह के समय दिल्ली जाने का कार्यक्रम दोपहर तक टाल देना ही बेहतर होगा। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शुक्रवार रात 10 बजे से ही दिल्ली-यूपी बॉर्डर सील कर दी गई हैं। किसी भी मालवाहक को यहां से गुजरने नहीं दिया जा रहा। छोटे वाहनों का आवागमन भी सघन जांच के बाद ही हो सकेगा। बार्डर सील की यह व्यवस्था दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के होने तक जारी रहेगी। परेड समाप्त होने की सूचना पर भारी वाहनों को एक साथ न छोड़कर धीरे-धीरेे छोड़ा जाएगा। दोपहर 1.30 बजे दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
गाजियाबाद-दिल्ली के 5 बॉर्डर सील
गाजियाबाद से दिल्ली की 5 सीमाएं मिलती हैं। इन सभी को सील कर दिया गया है। एसपी ट्रैफिक किरण यादव ने बताया कि गाजियाबाद में यूपी गेट, महाराजपुर, ज्ञानी बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर और लोनी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले मालवाहकों पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि हलके वाहनों का संचालन जारी रहेगा।
थमी रहेंगी बस और ट्रेन
गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान शनिवार सुबह करीब डेढ़ घंटे तक बस और ट्रेनों के पहिए भी थमे रहेंगे। गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली करीब एक दर्जन ट्रेन इससे प्रभावित रहेंगी।
इन स्थानों पर रोका जाएगा ट्रैफिक
एनएच-24 पर गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को डासना चौकी/एंटी रोल्डअप बैरियर और मसूरी क्षेत्र में सड़क के एक ओर रोक लिया जाएगा।
एनएच-58 पर दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मुरादनगर थाने की चौकी वर्द्धमानपुरम में सड़क पर एक ओर रोक लिया जाएगा।
बुलंदशहर की ओर से आने वाले एनएच-91 पर भारी वाहनों को लाल कुआं चौक से एक किलोमीटर पूर्व ही रोक लिया जाएगा।
बागपत की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लोनी में पुस्ता चौकी के पास ही रोका जाएगा।