गढ़मुक्तेश्वर। संभल से हापुड़ जा रहे कैंटर को बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाश दिन दहाड़े हाईवे-24 से लूट ले गए। नोएडा के गांव हैवतपुर निवासी नरेश की कैंटर बुधवार सुबह सामान लेकर संभल गई हुई थी। बताया गया है कि सामान उतारने के बाद जब चालक राजेश निवासी भोवापुर (सिंभावली) तथा नरेश का भाई सतीश कैंटर लेकर वापस लौट रहे थे तो बुधवार की सुबह करीब 10 बजे कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव अठसैनी के निकट पहुंचते ही बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने उनको रोक लिया। दो बदमाश कैंटर में सवार हो गए जबकि एक बाइक पर रहा। इसके बाद बदमाश चालक तथा स्वामी को जंगल में फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित चालक तथा कैंटर स्वामी थाना सिंभावली पहुंचे। वहां उन्होंने घटना की जानकारी दी, लेकिन घटनास्थल गढ़ थाना में होने के कारण उनको वहां से टरका दिया। पीड़ितों ने गढ़ पहुंचकर वारदात की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने वायरलैस पर सूचना प्रसारित कर दी। पुलिस के अनुसार बदमाश कैंटर को मुज्जफरनगर क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गए।
गढ़मुक्तेश्वर। संभल से हापुड़ जा रहे कैंटर को बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाश दिन दहाड़े हाईवे-24 से लूट ले गए। नोएडा के गांव हैवतपुर निवासी नरेश की कैंटर बुधवार सुबह सामान लेकर संभल गई हुई थी। बताया गया है कि सामान उतारने के बाद जब चालक राजेश निवासी भोवापुर (सिंभावली) तथा नरेश का भाई सतीश कैंटर लेकर वापस लौट रहे थे तो बुधवार की सुबह करीब 10 बजे कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव अठसैनी के निकट पहुंचते ही बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने उनको रोक लिया। दो बदमाश कैंटर में सवार हो गए जबकि एक बाइक पर रहा। इसके बाद बदमाश चालक तथा स्वामी को जंगल में फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित चालक तथा कैंटर स्वामी थाना सिंभावली पहुंचे। वहां उन्होंने घटना की जानकारी दी, लेकिन घटनास्थल गढ़ थाना में होने के कारण उनको वहां से टरका दिया। पीड़ितों ने गढ़ पहुंचकर वारदात की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने वायरलैस पर सूचना प्रसारित कर दी। पुलिस के अनुसार बदमाश कैंटर को मुज्जफरनगर क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गए।