चौपाल में सांसद राजनाथ सिंह ने सुनी समस्याएं
पिलखुवा। क्षेत्रीय सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराये हैं। शेष विकास कार्य भी धीरे-धीरे करा दिये जायेंगे। ग्रामीणों ने सांसद के सामने समस्याएं रखीं। क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद में रविवार की दोपहर साढे़ तीन बजे पहुंचे सांसद ने किसान चौपाल को संबोधित करते हुए कि कस्तला में 600 मीटर सीसी रोड का शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। बड़ौदा हिंदुवान गांव में पुल का निर्माण कराया जाएगा। गिरधरपुर और तुमरैल लिंक मार्ग को इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनाया जायेगा। बिजली की किल्लत को देखते हुए गांव में 20 विद्युत खंभे और 2 ट्रांसफार्मर भी लगाये जायेंगे।
भाजपा नेता वाईपी सिंह ने कस्तला ग्रामीणों की समस्याएं लिखीं। कस्तला की महिलाओं ने सांसद से कहा कि गांव में जच्चा और बच्चा के लिए कोई सुविधा नहीं है। रात में डिलीवरी के समय हापुड़ भागना पड़ता है। बड़ौदा हिन्दुवान गांव के पूर्व प्रधान ओमकार सिंह ने कहा कि गांव का चिकित्सालय पशु अस्पताल बना है, क्योंकि अस्पताल में पशु बंधे रहते हैं। चौपाल की अध्यक्षता तेजबीर तोमर ने की।
इस मौके पर बलदेवराज शर्मा, अजित तोमर, सतीश प्रमुख, तेजबीर सिंह दरोगा, फकीर चंद शर्मा, मुनेंद्र शिशौदिया, महेश अग्रवाल, सिपट्टर सिंह, राजू तेवतिया, मनोज तोमर, शिवकुमार टांक, शैलेष गर्ग, ओमप्रकाश बंसल, जयप्रकाश प्रधान, कुशलपाल सिंह, रमेश लंबरदार, योगेन्द्र, राधे, विक्रम सिंह, राजपाल चौहान, नवीन शर्मा, मुनेश त्यागी, अनिल चीनी, नत्थू सिंह, ओमपाल, कृष्णवीर, संजू मास्टर आदि थे।