लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hapur News ›   फुंके ट्रांसफार्मर बेहाल हुए लोग

फुंके ट्रांसफार्मर बेहाल हुए लोग

Hapur Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
गर्मी के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। बिजली की डिमांड के कारण लोड बढ़ने से पंचशील नगर में हर दिन ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। पंचशील नगर में इस सीजन में 30 मई तक छोटे-बड़े कुल 250 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। कारपोरेशन के पास ट्रांसफार्मर नहीं हैं। कई स्थानों पर बीसों दिन से ट्रांसफार्मर फुंके पड़े हैं। लोग बिजली के दर्शन को तरस गए हैं। अफसर नतमस्तक हैं और पब्लिक गर्मी से उबल रही है।


ट्रांसफार्मर में आग बिजली गुल
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र की मजिस्ट्रेट कालोनी में लगे ट्रांसफार्मर में रविवार दोपहर जुगाड़ ने टक्कर मार दी। इससे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हादसे से आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। जो दोपहर 2 बजे के बाद चालू हो पाई।

मजिस्ट्रेट कालोनी में पावर कारपोरेशन का 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से त्यागी नगर, स्वर्ग आश्रम रोड, मजिस्ट्रेट कालोनी, शिवपुरी का कुछ भाग सहित आधा दर्जन मोहल्लों में बिजली सप्लाई की जाती है। रविवार दोपहर 11:45 बजे जुगाड़ की ट्रांसफार्मर में टक्कर लग गई। इससे ट्रांसफार्मरों की लीड में फाल्ट होने से आग लग गई। लोगों की सूचना पर बिजली आपूर्ति बंद की गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। एसडीओ पीके गोयल ने बताया कि दोपहर 2 बजे ट्रांसफार्मर सही कराकर आपूर्ति सुचारु कर दी गई।

जर्जर तारों से फूटा गुस्सा
पिलखुवा। भीषण गर्मी में ओवरलोडिंग के कारण जर्जर बिजली के तार टूटकर गिर रहे हैं। मोहल्ला चंडी मंदिर में लटके बिजली तारों से परेशान लोगों ने रविवार को पावर कारपोरेशन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
दिनेश रुड़कीवाल ने बताया कि आए दिन तार टूटने के कारण बत्ती गुल हो जाती है। कई-कई बार फोन करने के बाद भी लाइनमैन नहीं पहुंचता है। छह माह से जर्जर तारें बदलवाने की मांग की जा रही है। बिजली अधिकारी शायद किसी बडे़ हादसे का इंतजार कर रहे हैं। शीघ्र तार नहीं बदले गए तो मोहल्ले लोग धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में अवधेश, ओमप्रकाश रुहेला, मदन प्रजापति, सुदीप गोयल आदि थे।

विधायक जी, ट्रांसफार्मर लगवाओ
ट्रांसफार्मर जलने के कारण 20 दिन से कांवी गांव में बिजली नहीं
ग्रामीणा नें विधायक से लगाई गुहार
पिलखुवा। ट्रांसफार्मर जलने के कारण कांवी गांव के लोगों को बीस दिनों से बिजली के दर्शन नहीं हुए। अफसरों का चक्कर लगाकर थक चुके ग्रामीणों ने अब विधायक धर्मेश तोमर से गुहार लगाई है।
विज्ञापन
संजय तोमर ने बताया कि गांव में 63 केवीए के दो ट्रांसफार्मरों से सप्लाई होती थी। 12 मई को को एक ट्रांसफार्मर फुंक गया। 14 मई को दूसरे ट्रांसफार्मर का भी दम निकल गया। बिजली अधिकारियों ने 22 मई को दोनों ट्रांसफार्मर बदलने के लिए उतारे। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाए गए। गांव के बाहर जाटों की मढै़या के पास रखा तीसरा ट्रांसफार्मर भी एक सप्ताह पहले जल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना सुविधा शुल्क लिए ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जाते। रविवार को कांवी के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर से भी मांग की। विधायक ने एक्सईएन से बात कर जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed