गढ़मुक्तेश्वर। नवीन कृषि उत्पादन उप मंडी परिसर में रविवार दोपहर अचानक एक तेंदुआ घुस आया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। सैकड़ों लोग वहां एकत्र हो गए। सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही तेंदुआ ओझल हो गया।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में आबादी में तेंदुएं आने की घटनाएं आम हो गईं हैं। रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दोपहर 12 बजे किसी ग्रामीण ने तेंदुए को रेलवे स्टेशन के पास नवीन कृषि उत्पादन उप मंडी के परिसर में देखा। तेंदुए आने का जानकारी पता चलते ही सैकड़ों लोग वहां एकत्र हो गए।
वन विभाग के अधिकारी औा कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। फिर भी काफी देर तक वहां अफरातफरी मची रही।
मजदूरी मांगने पर वृद्धा को पीटा
गढ़मुक्तेश्वर। गांव जखैड़ा रहमतपुर में मजदूरी मांगने पर चाचा-भतीजे ने वृद्ध महिला को पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता ने यह आरोप लगाकर तहरीर दी है। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर निवासी जमीला ने पुलिस को बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने पशु और घर की देखरेख के लिए उसे रखा था। तीन साल बाद भी उसने मेहनताना नहीं दिया। बार-बार मजदूरी मांगने पर टालता रहा। महिला का आरोप है कि रविवार सुबह तकाजा करने पर दबंग ने अपने भतीजे के साथ मिलकर उसे पीटकर घायल कर दिया।
आठ वारंटी और तीन वांछित बंदी
हापुड़। पुलिस ने आठ वारंटी और तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी के निर्देश पर शनिवार रात चले अभियान में देहात पुलिस ने तीन वारंटी, बाबूगढ़ पुलिस ने मारपीट के मामले में वांछित चल रहे गांव भड़ंगपुर में पिंटू, जयंत, मंजीत और एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। वहीं धौलाना पुलिस ने एक वारंटी और हाफिजपुर पुलिस ने तीन वारंटी दबोचे हैं।
एसपी से की कार्रवाई की मांग
हापुड़। नगर के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी योगेंद्र गौतम ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसके साथ शनिवार को मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। योगेंद्र ने जानमाल की सुरक्षा कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।