ढाबे में खाना खाने जा रहा था युवक
गढ़मुक्तेश्वर। रोडवेज बस से उतरते ही युवक को शनिवार रात टाटा 407 ने रौंद दिया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कोतवाली क्षेत्र में एक ढाबे पर शनिवार रात 2.30 बजे दिल्ली से बरेली जा रही एक रोडवेज बस यात्रियों को खाना खिलाने के लिए रुकी। बस के रुकते ही एक युवक उतरा। तभी तेज रफ्तार टाटा 407 ने उसे कुचल दिया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टाटा 407 को कब्जे में लेकर चालक जहीर को हिरासत में ले लिया। कोतवाल केपी सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त दानिश (18) पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी पुराना शहर जगतपुर थाना बारादरी जिला बरेली के रूप में हुई है। दानिश दिल्ली से बरेली जा रहा था। उसके परिजन भी गढ़ पहुंच गए हैं।
ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
पिलखुवा। परतापुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर अतरौली निवासी एक वृद्ध की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव अतरौली निवासी बिसम्बर (60) रविवार दोपहर बझैड़ा-खुर्द गांव रिश्तेदारी में जा रहा था। वह परतापुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। वृद्ध की तत्काल दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने शिनाख्त कर परिजन को सूचना दी।