गांव दत्तियाना की महिला ने उठाया कदम
गढ़मुक्तेश्वर। पति की डांट से क्षुब्ध गांव दत्तियाना निवासी महिला ने शनिवार रात खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सिंभावली क्षेत्र के गांव दत्तियाना निवासी नीरज जाटव की पत्नी संगीता (30) ने शनिवार शाम छत पर गंदगी करने से नाराज होकर अपनी बेटी काजल को पीट दिया था। मामले का पता लगते ही नीरज ने पत्नी को खूब डांटा। देर रात जब सभी परिजन सोए हुए थे, संगीता कमरे में चली गई और दरवाजा बंदकर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। संगीता की चीख सुनकर परिजन जाग गए। उन्होंने किसी तरह संगीता के कपड़ों की आग बुझाई और उसे सिंभावली स्थित अस्पताल ले गए। इलाज शुरू होने से पहले ही संगीता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना पर महिला के मायके वाले भी गांव पहुंच गए।