पिलखुवा। अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से बेहाल पबला के ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बिजलीघर पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों को खरीखोटी सुनाई।
लोगों ने बताया कि चौबीस घंटे में दो घंटे भी देहात क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। गांव की सप्लाई पहले पिलखुवा फीडर से थी। लेकिन अब मुकीमपुर फीडर से सप्लाई जोड़ दी गई। इससे कम वोल्टेज के कारण ट्यूबवेल नहीं चलते हैं। शिकायत पर बिजली अधिकारी और कर्मचारी सुनते नहीं हैं। इसलिए मजबूरी में घेराव करना पड़ा। लोगों का गुस्सा देखकर बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी दाएं-बाएं हो गए।
अधिशासी अभियंता एके सिंह का कहना है कि गर्मी में ओवरलोडिंग के कारण लो वोल्टेज की समस्या है। हंगामा करने वालों में पबला पूर्व प्रधान मनबीर सिंह उर्फ टोनी, शेरसिंह, राजकुमार, दिनेश, मूलचंद, चंद्रभान, मुनेश, शहादत अली, प्रदीप, मेहरचंद, परमानंद, गणेश, राहुल, जितेंद्र, कमल, अनिल कुमार, धर्मेंद्र, मोनी बाबा समेत कई ग्रामीण थे।