पंचशील नगर-गाजियाबाद के आवेदकों को जाना होगा मेरठ
पंचशील नगर/ गाजियाबाद। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद की ओर से आयोजित की जा रही बीएड सत्र 2012-13 की मुख्य काउंसलिंग से पहले स्टूडेंट्स काउंसलिंग की प्रैक्टिस कर सकेंगे। आवेदक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित काउंसलिंग सेंटर या फिर घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑफ कैंपस काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। विवि ने ऑफ कैंपस काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही इसके लिए सेंटर भी तय कर दिए हैं। शेड्यूल के मुताबिक ऑफ कैंपस काउंसलिंग एक जून से शुरू होकर पांच जून तक चलेगी। ऑफ कैंपस काउंसलिंग के लिए प्रदेश भर में 10 केंद्र बनाए गए हैं, जहां स्टूडेंट जाकर अपनी च्वाइस लॉक के आधार पर सीट और संस्था के आवंटन की संभावनाओं को देख सकेंगे। अवध विवि के कुलसचिव एसके शुक्ल के मुताबिक ऑफ कैंपस काउंसलिंग में स्टूडेंट्स कॉलेज च्वाइस लिस्ट भी तैयार कर लें ताकि ऑन कैंपस काउंसलिंग में उनको समस्या न हो। ऑफ कैंपस ऑनलाइन काउंसलिंग को मेरठ के सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी को भी सेंटर बनाया है, जहां गाजियाबाद-नोएडा के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं।