एक व्यक्ति ने शहीद एक्सप्रेस के आगे लगाई छलांग
शिनाख्त नहीं सिंभावली रेलवे स्टेशन की घटना
गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली रेलवे स्टेशन पर काफी देर से बैठे एक व्यक्ति ने शहीद एक्प्रेस के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
एक व्यक्ति (करीब 50) बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे सिंभावली रेलवे स्टेशन पहुंचा। वह काफी देर तक इधर-उधर टहलता रहा। उसने वहां बैठे यात्रियों से कई बाद ट्रेन आने के बारे में पूछताछ की।
सवा नौ बजे अमृतसर जा रही शहीद एक्सप्रेस को आता देखकर वह व्यक्ति प्लेटफार्म पर पहुंच गया। उसने पलक झपकते ही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी मौके ने बुरी तरह कटे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जीआरपी मृतक की शिनाख्त नहीं कर सकी। जीआरपी इंचार्ज सतीश कुमार का कहना है कि मृतक के कपड़ों से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।