लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hapur News ›   बिजली गुल, लोगों में गुस्सा फुल

बिजली गुल, लोगों में गुस्सा फुल

Hapur Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
लोदीपुर सब स्टेशन घेरा, हंगामा

गढ़मुक्तेश्वर। ढाना फीडर से जुड़े गांवों में 55 घंटों से बिजली न आने से बौखलाए ग्रामीणों ने लोदीपुर सब-स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। लोगों ने गढ़ पहुंचकर एक्सईएन से शिकायत की।
ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को संजीव अक्खापुर और शौबीर ढाना के नेतृत्व में लोदीपुर सब-स्टेशन का घेराव किया। कुंवरपाल, देवेंद्र, प्रदीप, नीरज, मुनेश, हरीश, प्रभाष, सुखवंत, रिंकू, कामिल का कहना है कि फाल्ट ठीक न होने से ढाना, अक्खापुर, लिसड़ी, फत्तापुर समेत आठ गांवों की सप्लाई 55 घंटे से ठप है। मौके पर किसी अधिकारी न पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रालियों से गढ़ के विद्युत वितरण खंड कार्यालय पहुंच गए। वहां एक्सईएन राकेश मोहन ने फाल्ट को शीघ्र सही कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने आए दिन होने वाले फॉल्ट के स्थायी निदान की मांग की।


केबिल बॉक्स में आग 14 घंटे आपूर्ति रहीं ठप
हापुड़। हापुड़ शहर में फीडर नंबर तीन के केबल बॉक्स में आग लगने से 14 घंटे तक कई मोहल्लों की आपूर्ति ठप रही। बिना बिजली के लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ा। बृहस्पतिवार शाम पांच बजे सप्लाई सुचारु हो सकी। दिल्ली रोड स्थित बिजलीघर के फीडर नंबर तीन के केबल बाक्स में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे आग लग गई। जिससे शाम पांच बजे तक कोठी गेट, कसेरठ बाजार, बाजार बजाजा, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार, छज्जूपुरा, तहसील चौपला, आर्य नगर, जवाहर गंज आदि इलाकों की बत्ती गुल रही। बिजली गायब होने से लोगों ने बिजलीघर के चक्कर लगाए, क्योंकि नियमित कटौती से इनवर्टर डिस्चार्ज हो चुके थे। कई घरों में पेयजल की किल्लत भी हो गई। विद्युत निगम की टीम ने शाम पांच बजे बिजली चालू कर दी गई।

ट्रांसफार्मर फुंके कई इलाकों में बिजली गुल
हापुड़। बुलंदशहर रोड स्थित रखे 400 केवीए का ट्रांसफार्मर और स्वर्ग आश्रम रोड पर लगा उच्चशक्ति का ट्रांसफार्मर फुंकने से कई इलाकों की बिजली ठप हो गई। बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। दुकानदारों ने मिट्टी और रेत डालकर किसी तरह उस पर काबू पाया। अधिशासी अभियंता सुनील कपूर ने टीम के साथ ट्रांसफार्मर को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। दूसरी ओर, स्वर्ग आश्रम रोड इलाके में लगा एक उच्च शक्ति का ट्रांसफार्मर फुंक ने से कई मोहल्लों की आपूर्ति गुल हो गई।

गांधी बाजार में लटक रही ‘मौत’
पिलखुवा। गांधी बाजार में जर्जर और लटके विद्युत तारों के न बदले जाने से नाराज लोगों ने बृहस्पतिवार को विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। ये जर्जर तार किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मोहल्ले में कई माह से तार जर्जर हालत में हैं। तार इतने नीचे हैं कि कोई भी व्यक्ति आसानी से इनकी चपेट में आ सकता है। अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि नगर में तार बदलने का कार्य जारी है। प्रदर्शनकारियों में चमन चौधरी, राकेश गुप्ता, अमित शर्मा, सौरभ बाबू, सुशील हलवाई, गौरव, राजू, इकराम, सुरेशचंद, जमाल मलिक, मोहित गुप्ता, राधेश्याम, वसीरभाई, रामप्रकाश मौजूद रहे।
विज्ञापन


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed