ज्येष्ठ दशहरा मेला
गढ़मुक्तेश्वर। भक्तों के सैलाब और हर-हर गंगे के उद्घोष से तीर्थनगरी गूंजने लगी है। बुधवार को ब्रजघाट पर पहुंचे तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। मुख्य स्नान पर्व बुधवार रात 12 बजे के बाद शुरू होगा और बृहस्पतिवार देर शाम तक जारी रहेगा। मुख्य स्नान को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। एनएच-24 पर जाम से निपटने के लिए खास प्रयास होंगे।
ज्येष्ठ मास में दशमी तिथि को गंगा मां भगवान शिव की जटा से धरती पर अवतरित हुई थी। इस उपलक्ष्य में ज्येष्ठ दशहरा गंगा स्नान मेला भरता है। मुख्य स्नान का पुण्य कमाने के लिए ब्रजघाट में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्य दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से तीन लाख से ज्यादा भक्त पड़ाव डाल चुके हैं। बुधवार को करीब तीन लाख भक्तों ने गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं ने शिशुओं के गंगा तट पर मुंडन कराए तो वहीं नव विवाहिताओं ने गंगा पूजन किया। अवंतिका देवी सिद्ध पीठ, वेदांत मंदिर, हनुमान मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की।
तीर्थनगरी में भक्तों का सैलाब
गढ़मुक्तेश्वर। इतना बड़ा मेला और पुलिस-प्रशासन उदासीन। यह खामियाजा लाखों श्रद्धालुओं पर भारी पड़ सकता है। पिछले एक सप्ताह से व्यवस्थाओं में जुटे पुलिस-प्रशासन के इंतजाम बुधवार को ही ध्वस्त नजर आए। जाम प्वाइंट पर पुलिस कहीं नजर नहीं आई।
गौर हो कि पिछले एक सप्ताह से गंगा दशहरा मेले की व्यवस्थाओं और एनएच-24 पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए अफसर जुटे थे। पंचशील नगर और जेपीनगर के अफसरों ने बैठक कर जाम से निपटने के लिए रणनीति भी बनाई थी, लेकिन यह सब दिखावे साबित हो रहे हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था और हाईवे पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए नोएडा, गाजियाबाद सहित जनपद के अन्य थानों से पुलिस बल की डिमांड की गई थी। अन्य जनपदों से डिमांड के मुताबिक पुलिस बल देर शाम तक ब्रजघाट नहीं पहुंचा।