d अमर उजाला ब्यूरो
हापुड़। डीएम संयुक्ता समद्दर ने कहा कि निकाय चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। डीएम बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित निकाय कार्यालय में चुनाव कार्य की समीक्षा कर रही थी।
डीएम ने बताया कि जिले में चुनाव के लिए 21 आरओ और 57 एआरओ की जरूरत है। जिले में कमी के कारण गाजियाबाद से कुछ अफसरों को बुलाया गया है। आरओ और एआरओ की सूची तैयारी हो गई है और जल्द ही उसे जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो जून को सुबह 11 बजे से एचपीडीए के सभागार में आरओ और एआरओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बाहरी व्यक्तियों पर रहेगी नजर
हापुड़। नगर निकाय चुनाव का प्रचार समाप्त होने के बाद मतदान तक बाहरी व्यक्ति या कार्यकर्ता जिले में नहीं रह सकता। मामले में राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त आयुक्त ने डीएम और एसपी को निर्देश दिए हैं।
चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ऐसे बाहरी लोगों पर पैनी नजर रखेगा, जो मतदान के दौरान जिले में प्रवेश करते है। संयुक्त आयुक्त जयप्रकाश सिंह ने डीएम और एसपी को निर्देश दिया है कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दल/प्रत्याशियों द्वारा जिले एवं नगरीय निकाय क्षेत्र के बाहर से कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार हेतु बुलाया जाता है। प्रचार की समाप्ति के उनकी उपस्थिति से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे लोगों पर प्रचार समाप्त होने के बाद पैनी निगाह रखी जाए। चेकपोस्ट स्थापित कर बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जाए।