गेहूं खरीद केंद्र के प्रभारी को फटकारा
केंद्रों पर चार दिन से खड़ी हैं गेहूं से भरी दर्जनों ट्रालियां
हापुड़। नवीन मंडी स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर धीमी तौल की शिकायत पर एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को जमकर फटकारा। औचक दौरे के दौरान एसडीएम को मौके पर करीब दो दर्जन गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी मिली। किसानों ने चार दिन से तौल का नंबर न आने की शिकायत की।
गांव लालपुर निवासी आदेश चौधरी ने डीएम से शिकायत की थी कि क्रय केंद्र पर चार दिन से गेहूं नहीं तुल पा रहा है। डीएम ने एसडीएम हापुड़ एसपी सिंह को केंद्र का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। एसडीएम ने बुधवार को नवीन मंडी स्थित खाद एवं रसद विभाग के केंद्र छापा मारा। वहां करीब दो दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियां गेहूं से भरी मिलीं। नगौला निवासी मूलचंद त्यागी, जितेंद्र कुमार, बागड़पुर निवासी कृष्णवीर, अच्छेजा निवासी संजय त्यागी, ग्राम लुखराड़ा निवासी देवेन्द्र आदि ने धीमी तौल होने, सौ कुंटल पर एक कुंटल गेहूं तौल करने वाले मजदूरों को देने की शिकायत की। अव्यवस्था देख एसडीएम ने केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार को फटकार लगाई और तौल में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रभारी ने बताया कि तौल के लिए मजदूर आसानी से नहीं मिलते हैं।
जिससे दिक्कत आ रही है। एसडीएम ने चेतावनी दी कि लापरवाही पर केस दर्ज किया जाएगा।
बोरे खत्म होने से सपनावत में तौल बंद
पिलखुवा। बारदाना खत्म हो जाने से सपनावत क्रय केंद्र पर चार दिन से गेहूं की तौल बंद है। किसान क्रय केंद्र के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। वहीं किसान गेहूं खरीद के बाद चेक न मिलने से भी परेशान है।
धौलाना तहसील क्षेत्र में पांच सरकारी गेहूं क्रय केंद्र हैं। जिसमें धौलाना, समाना, इकलेड़ी और ढहाना क्रय केंद्र पर तौल जारी है, लेकिन बोरे खत्म होने से सपनावत केंद्र पर चार दिन से तौल बंद है। एसडीएम के निर्देश के बाद भी क्रय केंद्र पर बोरे नहीं मंगाए गए। छज्जूपुर गांव के वीरपाल का कहना है कि क्रय केंद्र पर तौल न होने के कारण वे व्यापारी को गेहूं बेचने को मजूबर है। कांवी निवासी पूर्व प्रधान सिपट्टर सिंह और भाकियू जिला संयोजक मनोज तोमर का कहना है कि केंद्रों पर किसान से निर्धारित मूल्य से कम पर गेहूं खरीदा जा रहा है। एसडीएम धौलाना जगतपाल सिंह का कहना है कि सपनावत केंद्र पर बोरे का इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं।