हापुड़ (ब्यूरो)। कोतवाली क्षेत्र में पंचवटी कालोनी स्थित एक मकान का तोड़कर मंगलवार रात चोरों ने 70 हजार रुपये और लाखों रुपये के जेवर साफ कर दिए। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दे दी है।
रेलवे कर्मचारी रोहताश्वर मंगलवार को ड्यूटी पर गया था। उसकी पत्नी प्रेमलता अपने बेटे के पास घर पर ताला लगाकर नोएडा आई थी। जब रोहताश्वर मंगलवार रात में ड्यूटी से लौटकर घर आया तो ताले टूटे पड़े थे। घर की अलमारी से 70 हजार रुपये और लाखों रुपये के जेवरात गायब थे। पीड़ित रोहताश्वर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। नगर क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। लोगों ने पुलिस से नगर में गश्त बढ़ाने और चोरों को पकड़ने की मांग की।
बाइक चोरी
हापुड़। आवास विकास कालोनी से असौड़ा निवासी लियाकत की बाइक चोरों ने उड़ा ली। पीड़ित ने थाने में शिकायत दे दी है।
अज्ञात कॉल्स ने उड़ाई ट्रैकमैन की नींद
पिलखुवा। रेलवे स्टेशन पर तैनात एक ट्रैकमैन की नींद अज्ञात मोबाइल नंबर ने उड़ा रखी है। भयभीत ट्रैकमैन ने पुलिस को तहरीर दी है। ट्रैकमैन रामआसरे ने पुलिस को बताया कि दो दिन से उसके मोबाइल पर 7417453203 नंबर से डायवर्ट होकर कॉल आ रही हैं। दो दिन में 35 से अधिक कॉल आई हैं। जिसमें कर्जा मांगने और धमकी दी जा रही है। परेशान रामआसरे ने कस्टमर केयर पर बात की, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। रामआसरे ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि डायवर्ट कॉल की समस्या मोबाइल कंपनी ही हल कर सकती है।
दबंगों पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया
गढ़मुक्तेश्वर। गांव लोदीपुर सोबन निवासी व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। गढ़ थाना क्षेत्र के गांव लोदीपुर सोबन निवासी गुड्डू पुत्र धर्मपाल ने थाना पुलिस को बताया कि दबंगों ने ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा कर रखा है। शिकायत के बाद मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण ढहा दिया था। गुड्ड़ू का आरोप है कि मंगलवार रात करीब आठ बजे दबंग उसके घर आए और उसे अपशब्द कहकर मारपीट कर की। आरोप है कि दबंग झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे गए हैं। थाना प्रभारी केपी सिंह का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैक पर मिली लाश की शिनाख्त हुई
पिलखुवा। चार दिन पहले रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश की शिनाख्त अनवरपुर गांव
की जयवती पुत्री मामचंद के रूप में हुई। कपड़ों के आधार पर परिजनों ने शिनाख्त की। पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया। युवती ने गृहक्लेश में आत्महत्या की थी।
पिलखुवा में दो प्रेमी युगल पकड़े
पिलखुवा। नगर में डूहरी भट्ठे के पास आपत्तिजनक हालत में प्रेमी युगल को लोगों ने दबोच लिया। सूचना पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि युवक और युवतियां गाजियाबाद के रहने वाले हैं। माफी मांगने पर उन्हें छोड़ दिया गया।