भाकियू ने किया कोतवाली का घेराव
गुरपाल हत्याकांड की जांच में लापरवाही का आरोप
गढ़मुक्तेश्वर। कृषि फार्म के प्रबंधक की हत्या के बाद पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही ग्रामीणों ने भाकियू के नेतृत्व में कोतवाली का घेराव किया।
गंगा नगरी स्थित रिटायर्ड कर्नल के कृषि फार्म पर तैनात प्रबंधक गुरपाल सिंह (42) की हत्या कर शव जंगल में फेंक बदमाश ट्रैक्टर-ट्राली लूट ले गए थे। बुधवार सुबह तक पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिसकर्मी थाने से कागज लेकर नहीं पहुंचे। जिससे गाजियाबाद में परिजनों को धक्के खाने पड़े। पुलिस की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश है। भाकियू के नेतृत्व में लोगों ने कोतवाली पर प्रदर्शन किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष चौधरी सतबीर सिंह ने कहा कि 5 दिन पहले हुई वारदात में पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है। प्रियपाल चौधरी ने कहा कि मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दिलाई जाए। एसडीएम और डीएसपी ने ग्रामीणों को शांत किया। प्रदर्शकारियों में दिप्पन सिंह, सुकराज सिंह, सतवंत सिंह, जिन्द्र सिंह, अवतार सिंह, सूबा सिंह, गुरदावर सिंह आदि मौजूद रहे।
सीओ ऑफिस पर लोगों का हंगामा
पुलिस पर बेकसूर को हवालात में डालने आरोप
हापुड़। पिलखुवा के लोगों ने सीओ ऑफिस पर बुधवार को जमकर हंगामा किया। उन्होंने पिलखुवा पुलिस पर चोरी के मामले में बेकसूर को उठाने का आरोप लगाया। पुलिस पर घर में घुसकर लूटपाट का भी आरोप लगाया।
पिलखुवा के कृष्णगंज स्थित दो घरों में चार दिन पूर्व हुई चोरी के आरोप में पुलिस ने सद्दीकपुरा कृष्णगंज नई आबादी निवासी यासीन को उठाया था। इस पर यासीन के परिजन बुधवार को सीओ हापुड़ कार्यालय पर
पहुंचे और उसे बेकसूर बताकर छोड़ने की मांग की। उन्होंने हंगामा भी किया। परिजनों ने पुलिस पर घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाया।
उनका कहना है कि पुलिस ने चार दिन से यासीन को हवालात में डाल रखा है। जबकि उसका चोरी के मामलों कोई हाथ नहीं है। हंगामा कर रहे परिजनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मामले में कार्रवाई करने का गुहार लगाई। पुलिस क्षेत्राधिकारी मामले में बगैर कुछ कहे वहां से निकल गए।