गांव भैना में धार्मिकस्थल विवाद खत्म
एसडीएम ने 10 सदस्य कमेटी गठित की, दोनों पक्ष्ााें से लिया करारनामा
गढ़मुक्तेश्वर। दोनों समुदायों की 10 सदस्य कमेटी ने विवाद का पटाक्षेप कर गांव भैना के धार्मिकस्थ्ाल का निर्माण शुरू करा दिया गया। स्थानीय प्रशासन ने दोनों पक्षों से लिखित में करार लिया है।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भैना में चार दशक पुराने धार्मिकस्थ्ाल के मरम्मत को लेकर कई दिनों से चला आ रहा विवाद सोमवार देर रात को समाप्त हो गया। एएसपी ललित कुमार, एसडीएम पुष्पराज सिंह, डीएसपी बीके श्रीवास्तव, डीएसपी ट्रैफिक अभिषेक यादव एवं एसओ हरिनंदन शर्मा की मौके पर मौजूद रहे। बहुसंख्यक वर्ग की ओर से मास्टर योगेश ठाकुर, बब्लू ठाकुर, मुनेन्द्र सिंह, नवल किशोर, कंछिद शर्मा एवं अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से प्रधान हाजी इतवारी, हाजी जाहिद, आबिद, बाबू सैफी एवं असगर ठेकेदार को पंच नियुक्त किया गया, जिनके बीच रात 10 बजे तक चली वार्ता में विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बन गई।
वार्ता में तय हुआ कि धार्मिक स्थ्ाल पर 15 फुट से अधिक लेंटर नहीं डाला जाएगा। तीन फुट से ज्यादा भराव नहीं होगा, छत के लेंटर के ऊपर 5 फुट से अधिक बाउंट्री नहीं बनाई जाएगी। 5 फुट बाउंड्री सहित धार्मिकस्थ्ाल की मीनार की ऊंचाई 13 फुट से अधिक नहीं होगी। ब्लाक प्रमुख दिनेश यादव, ग्राम प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू भय्या, करण पंडित, जगदीश सिंह, सोमपाल, राजेन्द्र, आरिफ, पप्पू, कपिल, प्रमोद हाजी शराफत, इस्लामुद्दीन ठेकेदार, रसीद खां, नजीर अहमद ने आपसी भाईचारे की भावना के बीच मामला निपटने पर खुशी जताई है।
उपजिलाधिकारी पुष्पराज सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच हुए फैसले की शर्तें लिखित में ली गई हैं, जिनका उल्लंघन होने पर संबंधित पक्ष के विरुद्ध कार्रवाई होगी।