{"_id":"16749","slug":"Hapur-16749-112","type":"story","status":"publish","title_hn":"टिकट के लिए भाजपाइयों का हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टिकट के लिए भाजपाइयों का हंगामा
Hapur
Updated Wed, 30 May 2012 12:00 PM IST
मंडल अध्यक्ष पर आवेदन गायब करने का आरोप, फेंकने के लिए उठाई कुर्सी
पिलखुवा। चेयरमैन पद को लेकर बुलाई गई भाजपाइयों की बैठक में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मंडल अध्यक्ष पर आवेदन पत्र गायब करने का आरोप लगाते हुए एक कार्यकर्ता ने फेंकने के लिए कुर्सी तक उठा ली। करीब 8 दावेदारों के नाम चुनाव के लिए सामने आये हैं।
मंगलवार को अधौड़ी वालों की धर्मशाला में भाजपा की बैठक में पर्यवक्षेक कमलेश सैनी और जिलाध्यक्ष मुनेश त्यागी के सामने पिलखुवा नगर पालिका चेयरमैन पद के दावेदार समर्थकों के साथ पहुंचे। आरक्षित सीट के दावेदार रामकिशन कोरी ने पिलखुवा मंडल अध्यक्ष पर आवेदन पत्र गायब करने का आरोप लगाया। सभासद ममता सिंह का आरोप है मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश बंसल और विनय अग्रवाल ने दावेदारों की फर्जी सूची बनाई है। इसके बाद उनके समर्थकों ने हंगामा किया।
एक कार्यकर्ता ने तो हंगामे के दौरान कुर्सी तक उठा ली। मंडल अध्यक्ष और एक बीजेपी के पदाधिकारी के खिलाफ नारे भी लगे। वहां जयमंगल सिंह, ठाकुर महिपाल सिंह, अनिल छोकर, धर्मपाल चौधरी, राकेश चौधरी, रविन्द्र चौधरी, मंजू कोरी, बीना गोयल, विनय अग्रवाल, राजीव जौहर, हरीश अग्रवाल, अजीत तोमर, वाईपी सिंह, जगदीश मित्तल, ओमकार कोरी, डा. अश्वनी, अजय लखानी, रीता मल्होत्रा, नीलम गोयल, ओमप्रकाश कोरी, वेदप्रकाश नागर आदि रहे।
मंडल अध्यक्ष पर आवेदन गायब करने का आरोप, फेंकने के लिए उठाई कुर्सी
पिलखुवा। चेयरमैन पद को लेकर बुलाई गई भाजपाइयों की बैठक में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मंडल अध्यक्ष पर आवेदन पत्र गायब करने का आरोप लगाते हुए एक कार्यकर्ता ने फेंकने के लिए कुर्सी तक उठा ली। करीब 8 दावेदारों के नाम चुनाव के लिए सामने आये हैं।
मंगलवार को अधौड़ी वालों की धर्मशाला में भाजपा की बैठक में पर्यवक्षेक कमलेश सैनी और जिलाध्यक्ष मुनेश त्यागी के सामने पिलखुवा नगर पालिका चेयरमैन पद के दावेदार समर्थकों के साथ पहुंचे। आरक्षित सीट के दावेदार रामकिशन कोरी ने पिलखुवा मंडल अध्यक्ष पर आवेदन पत्र गायब करने का आरोप लगाया। सभासद ममता सिंह का आरोप है मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश बंसल और विनय अग्रवाल ने दावेदारों की फर्जी सूची बनाई है। इसके बाद उनके समर्थकों ने हंगामा किया।
एक कार्यकर्ता ने तो हंगामे के दौरान कुर्सी तक उठा ली। मंडल अध्यक्ष और एक बीजेपी के पदाधिकारी के खिलाफ नारे भी लगे। वहां जयमंगल सिंह, ठाकुर महिपाल सिंह, अनिल छोकर, धर्मपाल चौधरी, राकेश चौधरी, रविन्द्र चौधरी, मंजू कोरी, बीना गोयल, विनय अग्रवाल, राजीव जौहर, हरीश अग्रवाल, अजीत तोमर, वाईपी सिंह, जगदीश मित्तल, ओमकार कोरी, डा. अश्वनी, अजय लखानी, रीता मल्होत्रा, नीलम गोयल, ओमप्रकाश कोरी, वेदप्रकाश नागर आदि रहे।