नगदी जमा करने के लिए कतार में खड़े थे
स्लिप भरवाने के बहाने ठगों ने उलझाया
पिलखुवा। नगर स्थित एक बैंक शाखा में दो युवकों ने भाजपा कार्यकर्ता की जेब से 28 हजार रुपये उड़ा दिए। युवकों ने भाजपा कार्यकर्ता से स्लिप भरवाते समय ठगी को अंजाम दिया।
मोहल्ला पुरा निवासी भाजपा कार्यकर्ता अजय चौहान ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर एक बैंक शाखा में 28 हजार रुपये जमा करने गया। अजय कतार में लगा था, तभी दो युवकों ने उससे अपनी स्लिप भरने को कहा।
दोनों युवकों ने बातों में उलझाकर अजय की जेब से 28 हजार रुपये उड़ा दिए। ठगी का पता चलने पर अजय ने घर जाकर परिजनों को जानकारी दी। वह नगर के व्यापारियों के साथ दोबारा बैंक पहुंचा। वस्त्र व्यापार संघ के मंत्री सचिन सिंघल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से ठगों की पहचान के लिए फिल्म मांगने पर बैंक शाखा अधिकारियों ने 16 सौ रुपये मांगे हैं। बैंक जाने वालों में विनय मित्तल, चिंटू, मोहित, रमेश, घनश्याम आदि रहे। पुलिस को मामले में तहरीर दे दी गई है।
एटीएम बदलकर शिक्षक खाते से निकाले 25 हजार
हापुड़। श्यामनगर गांव निवासी एक शिक्षक का एटीएम कार्ड बदलकर चार लोगों ने 25 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज से उसे ठगी का पता चला।
श्यामनगर निवासी अनुज त्यागी पुत्र जगशरन त्यागी बुलंदशहर जिला स्थित प्राइमरी स्कूल में अध्यापक है। वह सोमवार को पीएनबी की मुख्य शाखा पर लगे एटीएम से नगदी निकालने गया। उसने कुछ रुपये निकाले तभी वहां मौजूद चार लोगों में से एक ने उसे धक्का दे दिया। शिक्षक के हाथ से एटीएम कार्ड गिर गया। उनमें एक युवक ने उसका कार्ड बदल लिया। मंगलवार को उसके मोबाइल पर खाते से 25 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। अनुज तत्काल बैंक पहुंचा तो पता चला धोखाधड़ी का पता चला।
नौकरी का झांसा देकर पांच हजार रुपये ठगे
हापुड़ (ब्यूरो)। कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड निवासी एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये ठग लिए गए। मेरठ रोड निवासी गौरव गर्ग ने तीन दिन पूर्व एक न्यूज पेपर में नौकरी का विज्ञापन देखा था। गौरव ने विज्ञापन में लिखे फोन नंबर पर कॉल की तो फोन रिसीव करने वाले ने एक हजार रुपये अपने खाते में डालने को कहा। इसके बाद उसने एक बार फिर उस नंबर पर कॉल की। अब फोन रिसीव करने वाले ने उससे चार हजार रुपये दूसरे एकाउंट में डालने को कहा और शाम को कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाने का आश्वासन दिया। रुपये डालने के बाद सोमवार तक कोई कॉल न आने पर गौरव को ठगी का एहसास हुआ। उसने कोतवाली में तहरीर देकर दी है।