पॉश कालोनी श्रीनगर स्थित घर में दिनदहाड़े हुई चोरी
हापुड़। शहर की पॉश कालोनी श्रीनगर स्थित एक घर से चोरोें ने आधे घंटे में मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण और 58 हजार रुपये साफ कर दिए। मकान मालिक और उसकी पत्नी मंगलवार पूर्वाह्न एक चिकित्सक के यहां चले गए थे।
नगर के मोहल्ला श्रीनगर निवासी बलदेव राज मल्होत्रा अपनी पत्नी आशा के साथ मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे रेलवे रोड स्थित दंत चिकित्सक के यहां गए थे। उनका पुत्र दर्पण फैक्ट्री और पुत्रवधु अंबिका स्कूल में पढ़ाने गई थी। जब दंपति 12 बजे लौटे तो घर के ताले टूटे पड़े थे और सेफ से करीब 58 हजार रुपये और सोने की चेन, हार, अंगूठी समेत लाखों के जेवर गायब थे। उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया।
पब्लिक स्कूल में चोरी
गढ़। हरोड़ा रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल से चोरोें ने हजारों रुपये का माल साफ कर दिया। स्कूल संचालक ने थाने में तहरीर दी है। थाना सिंभावली क्षेत्र में आदर्श पब्लिक स्कूल में मंगलवार सुबह स्टाफ पहुंचा तो स्कूल का ताला टूटा पड़ा था। स्कूल प्रबंधक खिलाफत हुसैन ने बताया कि चोर इनवर्टर, दो बैट्रे, पांच पंखे, पांच किलोवाट का स्टेब्लाइजर, 10 टयूबलाइट उठा ले गए। एसओ नरेंद्र कुमार का कहना है कि चोरों की तलाश जारी है।