रिटायर्ड कर्नल के कृषि फार्म पर 26 मई को हुई थी लूट, तब से था लापता
नौकर सोनू अब तक गायब, पुलिस को उसी पर शक
गढ़मुक्तेश्वर। रिटायर्ड कर्नल के फार्म में 26 मई को हुई लूटपाट के बाद से लापता प्रबंधक गुरपाल का शव गन्ने के खेत से सड़ी-गली हालत में मिल गया। बदमाशों ने ट्रैक्टर-ट्राली लूटने के बाद
प्रबंधक की हत्या कर दी थी। हालांकि फार्म के नए नौकर सोनू का अब भी कुछ पता नहीं है। पुलिस वारदात में उसी का हाथ मान कर जांच कर रही है।
गांव गंगानगरी स्थित रिटायर्ड कर्नल मलिंद्र सिंह के कृषि फार्म से तीन दिन पहले बदमाशों ने ट्रैक्टर-ट्राली लूट लिया था। उसी रात से फार्म का प्रबंधक गुरपाल और नौकर सोनू यादव लापता थे। मलिन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराकर गुरपाल (42) की हत्या की आशंका जताई थी। तबसे पुलिस दोनों लापता कर्मचारियों की तलाश कर रही थी।
इसी बीच फार्म से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित सुभाष प्रधान के गन्ने के खेत में किसी ग्रामीण ने सड़ी-गली लाश देखी। वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। जल्द ही उसकी पहचान गुरपाल के रूप में हो गई। उसके गले में पर रस्सी के गहरे निशान थे। संभवत: हत्यारों ने बेहोश करने के बाद उसे मार डाला। कुछ दिन पहले ही फार्म पर रखे गए नौकर सोनू यादव का अभी तक कोई सुराग नहीं है। थाना इंचार्ज का कहना है कि वारदात की रात फार्म में सो रहे सोनू और दो अन्य लोग संदेह के दायरे में है। छानबीन की जा रही है।
गुरपाल के घर पर छाया मातम
गढ़। हत्या की सूचना मिलते ही गांव शाकरपुर में गुरपाल के घर में कोहराम मच गया। गुरपाल की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। गुरपाल बहुत गरीब था लेकिन वह बच्चों का पढ़ाकर अधिकारी बनाना चाहता था। बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने के लिए ही वह फार्म पर नौकरी कर रहा था।