प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा एडीएम को ज्ञापन
हापुड़(ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में तैनात बीटीसी प्रशिक्षणार्थी शिक्षा मित्रों ने गुरुवार सुबह एडीएम को ज्ञापन देकर 1 जून से शुरू होने वाली जनगणना की ड्यूटी से मुक्त कराने की मांग उठाई है।
गुरुवार सुबह आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में परिषदीय स्कूलों में तैनात अनेक बीटीसी प्रशिक्षणार्थी शिक्षामित्र एडीएम कार्यालय पहुंचे और 1 जून से शुरू होने वाली जनगणना में ड्यूटी हटवाने की मांग की। शिक्षा मित्रों का कहना है कि उनका दूरस्थ शिक्षा विधि से पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें जनपद के लगभग 350 शिक्षा मित्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनका अब स्काउट कैंप और जून माह में एकेडमिक काउंसलिंग और कार्यशाला, प्रोजेक्ट कार्य होना निश्चित हुआ है। ऐसे में अगर उनकी ड्यूटी जनगणना कार्य में लगा दी गई, तो उनका शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। एडीएम ने शिक्षा मित्रों की समस्या को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। राकेश, मनोज कुमार, राजरानी, सैंसरपाल सिंह, यशवीर सिंह, प्रशांत मावी, कुलदीप, रजनी, बुषरा जातून, दुष्यंत कुमार, प्रशांत कुमार शामिल रहे।