खाकी का खेल
गढ़मुक्तेश्वर (ब्यूरो)। वाह री पुलिस! लूट को चोरी में दर्ज करने वाली पुलिस ने नया खेल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा दिखाया। मंगलवार रात नगर से दंपति को गन प्वाइंट लेकर बदमाशों ने चार भैंस लूट ली थीं। ग्रामीणों ने भैंसों को पास के गांव में एक नेता केे घेर में बंधा हुआ पाया और दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
वारदात समाचार पत्रों में बृहस्पतिवार को प्रकाशित भी हुई, लेकिन जब पुलिस से जानकारी ली गई तो पता चला कि उसने ग्रामीणों द्वारा पकड़े बदमाशों को मुठभेड़ में दिखाया है और स्थान भी बदल दिया है। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम सूचना मिली कि दौताई गांव से बदमाश पशु ले जा रहे हैं। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस ने सुरक्षा में गोलियां चलाकर दो बदमाशों को पकड़ लिया। जिन्होंने अपने नाम इरफान निवासी दौताई और मुस्तकीम निवासी किदवई नगर मुजफ्फरनगर बताया है। बदमाशों के पास से तमंचे, छूरा, मृत और जीवित कारतूस तथा चोरी हुए चार मवेशी भी दिखाए गए हैं।