डहाना के ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
हापुड़। धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम डहाना में छात्र को घायल करने के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष के लोगों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बृहस्पतिवार को डहाना गांव के ग्रामीण एसपी कार्यालय पर पहुंचे। लेकिन एसपी नहीं मिले। इस पर ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक से मिले। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 20 मई को गांव के तीन लोगों ने बीएड छात्र ब्रजलाल को पीटकर घायल कर दिया था। इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए।