हापुड़ (ब्यूरो)। देहात थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग ने बुधवार रात धनौरा के एक व्यक्ति को चाकू मारकर लूट लिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी की तो बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए।
दोयमी साईं मंदिर के पास दो बाइक सवार 6 बदमाशों ने धनौरा निवासी निरंजन पुत्र बुध प्रकाश को रोक लिया। उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और मोबाइल और 800 रुपये लूट लिए। बदमाशों के जाते ही निरंजन ने दोयमी गांव में सूचना दी। ग्रामीण और दोयमी चौकी से सिपाही उसकी मदद के लिए आए और बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। घिरा पाकर तीन बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली है। एसपी अब्दुल हमीद ने कहा है कि बाइक के आधार पर लुटेरों को पकड़ने के निर्देश दिए गए।