कार से टकराने पर जुगाड़ सवारों ने किया हमला
गढ़। आल्टो के जुगाड़ से टक्कर होने के बाद उस पर बैठे ग्रामीणों ने कार सवार तीन भाइयों को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। तीनों भाई हरियाणा से पिता की अस्थियां विसर्जन करने आ रहे थे। गंभीर घायल तीन भाइयों को पुलिस ने भर्ती कराया। मारपीट का यह खेल, पुलिस के सामने ही चला, फिर भी दबंगों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर का इंतजार है।
दबंगई की हद हो गई, रांग साइड चल रहे जुगाड़ ने आल्टो में गांव बदरखा के पास ब्रहस्पतिवार सुबह 10 बजे टक्कर मार दी। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन जुगाड़ सवार लोगों ने कार सवारों पर हमला कर दिया। ऑल्टो में हरियाणा के बल्लभगढ़ के भनकपुर निवासी लाल सिंह, मेघ सिंह और परम सिंह बैठे थे। वे पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने आ रहे थे।
जुगाड़ सवारों के साथ ग्रामीण भी शामिल हो गए। सभी ने मिलकर तीनों भाइयों को लाठियां लेकर दौड़ा लिया। दबंगों ने उन्हें गिराकर जमकर लाठियां बरसाईं। सूचना पर पुलिस ने दबंगों को हटाया, तब जाकर तीनों की जान बची। पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं आई है, इसलिए कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।