गढ़मुक्तेश्वर और पिलखुवा क्षेत्र में मामूली विवाद में कुछ लोगों में जमकर मारपीट हुई। पिलखुवा में जहां क्रिकेट खेलने को लेकर संघर्ष हुआ, वहीं गढ़ में एक दीवार और सात बीघा जमीन के लिए लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। तीन स्थानों पर हुई मारपीट में 13 लोग घायल हो गए।
नयागांव में क्रिकेट खेलने पर संघर्ष
पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के नयागांव में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में संघर्ष हो
गया। जिसमें लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है।
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार शाम गांव के युवक क्रिकेट खेल रहे थे। तभी नो बॉल को लेकर दीपक और अजय के बीच कहासुनी हो गई। देरशाम अजय गांव में दूध लेने के पहुंचा तभी कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। अजय पक्ष के लोग भी वहां आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। एक पक्ष से अजय, नंदू, रवि, शेरसिंह और दूसरे पक्ष से सोनू, प्रवीण, दीपक घायल हो गए। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
बदरखा में भूमि विवाद में मारपीट-फायरिंग
गढ़मुक्तेश्वर। गांव बदरखा में सात बीघा जमीन को लेकर चल रही रंजिश में बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और गोलियां चल गईं, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी यामीन और हनीफ में कृषि भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि बृहस्पतिवार को हनीफ आदि ने यामीन के परिवार से गाली-गलौच शुरू कर दी। यामीन की पत्नी शाहिन ने विरोध किया तो उसे पीट दिया। तभी यामीन का पुत्र भी वहां पहुंच गया। दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया और घायल शाहिन, वसीम और नईम को अस्पताल में भर्ती कराया।
दीवार को लेकर मारपीट, 3 घायल
गढ़। गांव भोवापुर में दीवार को लेकर दो पक्षों के लोगों में मारपीट हो गई, जिसमें वृद्ध दंपति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भोवापुर निवासी नानक पुत्र भूप सिंह और राजपाल पुत्र फकीरा के बीच मकान की दीवार को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। एक पक्ष से नानक, उसकी पत्नी राजो और दूसरे पक्ष से राजपाल घायल हो गया। एसओ नरेंद्र ने बताया कि नानक और राजपाल को शांतिभंग में निरुद्ध किया गया है।