6 मकान, 1 बाइक और 3 बिटौड़े राख
3 मवेशी जिंदा जले, बुझाने में जुटा गांव
बृहस्पतिवार को पंचशील नगर के तीन गांवों में आग से हाहाकार मच गया। उपैड़ा में छह मकान राख हो गए तो वहीं बहादुरगढ़ में भी चार आशियाने देखते-देखते जल गए। पिलखुवा के हिंडालपुर गांव में हाईटेंशन तार टूटने से चार बोंगे-दस बिटौरे जल गए।
उपैड़ा में भीषण अग्निकांड
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा में बृहस्पतिवार को भीषण अग्निकांड से हाहाकार मच गया। एक मकान के छप्पर में रलगी आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया। कुछ ही देर में आधा दर्जन मकान चपेट में आ गए। दो भैंस और एक कटिया जिंदा जल गए। तीन बिटौरे, एक बाइक समेत घरों में रखे कीमती सामान जल गए। अग्निकांड में लाखों रुपये की क्षति हुई है। गांववालों और दमकलकर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।
बृहस्पतिवार सुबह अचानक अशोक के मकान की छत पर बने छप्पर में आग लग गई। हवा तेज चलने से पास में स्थित अलीमुद्दीन, टीटू, बबली सैनी, राजू और उमर के मकानों के छप्पर भी चपेट में आ गए। लोग अग्निशमन केंद्र को सूचना देकर आग बुझाने में जुट गए। एसआे बाबूगढ़, अग्निशमन अधिकारी आरके यादव दो दमकल गाड़ियों के साथ वहां पहुंचे। एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बहादुरगढ़ में 4 आशियाने राख
गढ़। बहादुरगढ़ में बृहस्पतिवार दोपहर आग लगने से 4 मकान जलकर राख हो गए। चार वर्षीय बच्ची भी झुलस गई। पीतम पुत्र होराम के मकान पर डले छप्पर में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में फैली आग ने पड़ोसी कुंवर, मुन्ना और कालीचरण के मकान को भी चपेट में ले लिया। गांववालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
हिंडालपुर में हाईटेंशन तार से तबाही
पिलखुवा। गांव हिंडालपुर में हाईटेंशन तार टूटने से बोंगे और बिटौरों में आग लग गई। जिसमें एक लाख से अधिक की क्षति हुई। सूचना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया। बृहस्पतिवार दोपहर गांव के पास हाईटेंशन विद्युत तार टूट गया। इससे एक बोंगे में आग लग गई। आग फैल गई और चार बोंगे और दस बिटौरे जल गए। करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया। छिजारसी पुलिस चौकी के दरोगा से भी ग्रामीणों की नोकझोंक हुई। आसिफ, सूखे शर्मा, संदीप, डब्बू, रहीशू के बोंगे और बिटौरे जले हैं।