गाजियाबाद और पंचशील नगर के 16000 स्टूडेंट्स की ग्रेडिंग पर टिका स्ट्रीम का फैसला
गाजियाबाद/साहिबाबाद। सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम बृहस्पतिवार को शाम चार बजे घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक फेल या पास को लेकर तनाव में नहीं हैं। वे ग्रेड को लेकर परेशान हैं, क्योंकि दसवीं में मिलने वाल ग्रेड ही उनके बच्चे को मनचाही स्ट्रीम दिलाएगा। अभिभावकों के साथ स्टूडेंट्स भी परेशान हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से दसवीं के रिजल्ट को लेकर काउंसलर्स के पास आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है। बृहस्पतिवार को घोषित हो रहे परिणाम का गाजियाबाद और पंचशील नगर के 124 स्कूल के करीब 16 हजार विद्यार्थी दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं। इनमें 4000 स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम चुना था, जबकि 12 हजार स्टूडेंट्स ने होम एग्जाम दिया था। सीसीई पैटर्न में स्टूडेंट्स फेल नहीं होंगे। ऐसे में छात्र-छात्राओं को फेल होने की चिंता नहीं है। उनको बेहतर ग्रेड का इंतजार है, जिससे ग्यारहवीं में वो मनचाही स्ट्रीम में दाखिला ले सकें। स्टूडेंट्स इस बात से परेशान है कि जहां उन्होंने पीसीएम में प्रोविजनल एडमिशन लिया है, वहीं रिजल्ट खराब आने पर स्ट्रीम बदलकर कामर्स या ह्यूमैनिटीज की जा सकती है। मनोचिकित्सक डा. अमिताभ शाहा ने बताया कि इस समय न केवल बच्चों को बल्कि उनके अभिभावकों को भी काउंसलिंग की जरूरत है। पेरेंट्स बच्चों पर दबाव न बनाएं। बच्चों को आत्मविश्वास में लें, जिससे बच्चे रिजल्ट से परेशान न हों।
सीबीएसई ट्रेनर रंजना सिंह ने बताया ग्रेडिंग सिस्टम होने के बाद भी स्टूडेंट्स और अभिभावक रिजल्ट आने की खबर पर आज भी नर्वस होते हैं। काउंसलर निधि शर्मा ने बताया कि न केवल बच्चे बल्कि अभिभावक भी शामिल हैं। जो बच्चों के नंबर और सीजीपीए को लेकर नर्वस हैं।