अतिक्रमण करने वालों पर चला डंडा
उपजिलाधिकरी ने टीम के साथ की कार्रवाई
गढ़मुक्तेश्वर। गढ़-चौपला पर शहीद पार्क के पास फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम ने बुधवार को टीम के साथ कार्रवाई की। सड़क किनारे लग रहीं ठेलियां आदि को पीछे करवाया।
24 घंटे की मोहलत के बाद बुधवार को एसडीएम पुष्पराज सिंह पुलिस फोर्स और पालिका कर्मियों की टीम को लेकर चौपला पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम पुराने दिल्ली रोड स्थित शहीद पार्क के पास फैले अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान सपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष साजदा बेगम और कांग्रेस शहराध्यक्ष हरीश पुरुषोत्तम लोगों के साथ वहां पहुंचे और गरीबों की रोजी-रोटी छिनने की दुहाई देने लगे। वार्ता के बाद शहीद पार्क के पास दिल्ली और मेरठ रोड किनारे फैला अतिक्रमण हटाने पर सहमति बन गई। पार्क की तीसरी साइड में ठेला-पटरी या खोखे रखने वालों को छूट दी गई है। एसडीएम ने चेतावनी दी कि चौराहे या भीड़ वाले स्थान पर कोई भी वाहन खड़ा न हो। उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।